दुर्ग पुलिस ने 24 घंटे में सुलझाया अंधे कत्ल का मामला, बेटी-दामाद और पत्नी निकले हत्यारे

Spread the love

दुर्ग पुलिस ने 24 घंटे में सुलझाया अंधे कत्ल का मामला, बेटी-दामाद और पत्नी निकले हत्यारे

दुर्ग। पुरानी भिलाई थाना क्षेत्र में मिले अधजले शव की गुत्थी दुर्ग पुलिस ने महज एक दिन में सुलझा ली है। मामले ने तब सनसनी फैला दी जब यह सामने आया कि मृतक की हत्या किसी और ने नहीं, बल्कि उसकी बेटी, दामाद और पत्नी ने ही मिलकर की थी।

दरअसल, 6 अप्रैल 2025 को प्रार्थी मनोज डहरिया ने पुलिस थाने में सूचना दी कि ग्राम पथर्रा में पवन यादव के खेत के पास एक अज्ञात अधजली लाश मिली है। मृतक की उम्र लगभग 25-30 वर्ष अनुमानित की गई। प्रारंभिक जांच में यह बात सामने आई कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने मृतक के सिर पर वार कर उसकी हत्या की और फिर मिट्टी तेल डालकर शव को जलाने की कोशिश की गई।

हत्या की पृष्ठभूमि

पुलिस जांच में खुलासा हुआ कि मृतक पहले अपनी ही बेटी से बलात्कार के आरोप में जेल जा चुका था। हालांकि बाद में वह दोषमुक्त हो गया और जेल से रिहा होने के बाद पुनः अपनी बेटी और दामाद को प्रताड़ित करने लगा। इस मानसिक और सामाजिक दबाव से परेशान होकर दामाद दुल्यांश गजभिये ने लोहे की रॉड से मृतक के सिर पर कई वार किए जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

इसके बाद अपनी पत्नी सृष्टि गजभिये और सास मोहनी लांजेवार की मदद से शव को पथर्रा के आउटर क्षेत्र में ले जाकर आग लगा दी।

पुलिस कार्यवाही

ASP सुखनंदन राठौर ने प्रेस वार्ता कर मामले का खुलासा किया।
पुलिस ने प्रकरण क्रमांक 133/25, धारा 103(1), 238(ं) BNS के तहत मामला दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार किया।

गिरफ्तार आरोपी:

  1. दुल्यांश गजभिये (उम्र 21 वर्ष) – ग्राम उमदा, थाना पुरानी भिलाई
  2. सृष्टि गजभिये (उम्र 20 वर्ष) – पत्नी दुल्यांश गजभिये
  3. मोहनी लांजेवार (उम्र 35 वर्ष) – केम्प-1, थाना छावनी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× How can I help you?