
दुर्ग पुलिस में फेरबदल: दो थाना प्रभारी हटाए गए, तीन नए निरीक्षकों को मिली जिम्मेदारी
दुर्ग। जिले की पुलिस व्यवस्था में बड़े पैमाने पर फेरबदल किया गया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल ने रविवार की देर रात निरीक्षक, उप निरीक्षक और सहायक उप निरीक्षक स्तर के अधिकारियों का तबादला आदेश जारी किया। आदेश के तहत दो थाना प्रभारी को रक्षित केंद्र भेजा गया है, जबकि तीन नए निरीक्षकों को थाना प्रभारी की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) विजय अग्रवाल ने रविवार देर रात जिले में पुलिस अधिकारियों के तबादले का आदेश जारी किया। आदेश में निरीक्षक से लेकर सहायक उप निरीक्षक स्तर तक कुल 11 अधिकारियों का स्थानांतरण किया गया है। इसमें दो थाना प्रभारी को हटाकर रक्षित केंद्र दुर्ग भेजा गया है, वहीं तीन नए निरीक्षकों को थाना प्रभार की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
जारी सूची के अनुसार निरीक्षक जितेंद्र वर्मा को रक्षित केंद्र दुर्ग से थाना प्रभारी भिलाई नगर बनाया गया है। निरीक्षक रामेंद्र कुमार सिंह को रक्षित केंद्र दुर्ग से थाना प्रभारी जामुल, और निरीक्षक बसंत कुमार बघेल को रक्षित केंद्र दुर्ग से थाना प्रभारी अमलेश्वर की जिम्मेदारी दी गई है।
वहीं निरीक्षक प्रशांत मिश्रा का स्थानांतरण थाना भिलाई नगर से वैशाली नगर, निरीक्षक राजेश मिश्रा का थाना जामुल से रक्षित केंद्र दुर्ग, और निरीक्षक प्रकाशकांत का थाना पुलगांव से रक्षित केंद्र दुर्ग किया गया है।
उप निरीक्षक स्तर पर अमित अंदानी को थाना प्रभारी वैशाली नगर से पुलगांव, और खेलन साहू को थाना पुलगांव से चौकी प्रभारी अंजोरा की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
सहायक उप निरीक्षक (एएसआई) स्तर पर भी बदलाव किए गए हैं। राजकुमार देशमुख को थाना पुलगांव से चौकी प्रभारी नगपुरा, संतोष साहू को चौकी प्रभारी अंजोरा से साइबर सेल दुर्ग, और मनोज यादव को चौकी प्रभारी नगपुरा से थाना भिलाई-3 भेजा गया है।
एसएसपी के आदेश के बाद जिले के कई थानों में नई कमान संभालने की तैयारी शुरू हो गई है। पुलिस विभाग ने इसे नियमित प्रशासनिक प्रक्रिया बताया है।
