दुर्ग : कट्टा दिखाकर डराने वाले बदमाश धराए, देशी कट्टा सहित तीन गिरफ्तार

Spread the love

कट्टा दिखाकर डराने वाले कट्टा सहित दबोचे गए
दुर्ग जिले के मोहन नगर थाना क्षेत्र में पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए कट्टा लहराकर लोगों को डराने-धमकाने वाले तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से एक देशी कट्टा, जिंदा कारतूस, पांच मोबाइल फोन और एक बलेनो कार बरामद की गई है।

गुंडा बदमाश सहित तीन आरोपी गिरफ्तार
मोहन नगर थाना पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि धमधा रोड पर एक बलेनो कार में सवार कुछ लोग देशी कट्टा लेकर आने-जाने वालों को डरा-धमका रहे हैं। सूचना को गंभीरता से लेते हुए वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में पुलिस टीम ने तत्काल कार्रवाई शुरू की। धमधा रोड पर पहुंचकर पुलिस ने संदिग्ध बलेनो कार को घेर लिया और तीनों आरोपियों को हिरासत में लिया।

आर्म्स एक्ट के तहत आरोपी भेजे गए जेल
तलाशी के दौरान आरोपियों के पास से एक देशी कट्टा और जिंदा कारतूस बरामद हुआ। पूछताछ में आरोपियों ने टालमटोल करने की कोशिश की, लेकिन पर्याप्त साक्ष्य मिलने पर पुलिस ने उनके खिलाफ आर्म्स एक्ट की धारा 25 और 27 के तहत मामला दर्ज किया। तीनों आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।

गिरफ्तार आरोपियों के नाम और पते:

  • मनीष सोनी, उम्र 37 वर्ष, निवासी कातुलबोर्ड, दुर्ग
  • गुरूनाम सिंह उर्फ लक्की सरदार, उम्र 28 वर्ष, निवासी आदित्य नगर, दुर्ग
  • लव कुमार रामटेके, उम्र 29 वर्ष, निवासी ममता नगर, राजनांदगांव
  • जप्त सामग्री:
  • एक बलेनो कार
  • एक देशी कट्टा
  • जिंदा कारतूस
  • पांच मोबाइल फोन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× How can I help you?