
भिलाई। दुर्ग से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। सरकारी स्कूल में नशे में धुत चार युवक घुसे और एक छात्र की साइकिल चुराने की कोशिश की। लेकिन बच्चों ने ऐसी बहादुरी दिखाई कि तीनों आरोपी मौके पर ही दबोच लिए गए। घटना तितुरडीह के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय की है।
शनिवार (13 सितंबर) सुबह पीटी के बाद बच्चों को ब्रेक मिला था। तभी चार संदिग्ध युवक कैंपस में आए। उन्होंने बहाना बनाया कि उनके रिश्तेदार का रेलवे ट्रैक पर एक्सीडेंट हो गया है और अंतिम संस्कार के लिए पैसों की जरूरत है। स्पोर्ट्स टीचर ने समझाकर बाहर भेजा, लेकिन थोड़ी देर बाद वे फिर लौटे और मौका मिलते ही एक छात्र की साइकिल उठाकर भाग निकले।
शोर सुनते ही छात्रों ने हिम्मत दिखाई। नशे की हालत में चोर लड़खड़ाते हुए भाग रहे थे। छात्रों ने पीछे दौड़ लगाई और तीन आरोपियों को दबोच लिया। वहीं चौथा युवक, जो मोहल्ले का ही रहने वाला और मानसिक रूप से बीमार बताया जा रहा है, मौके से फरार हो गया।
छात्रों ने सिर्फ आरोपियों को पकड़ा ही नहीं, बल्कि चोरी की गई साइकिल भी ढूंढ निकाली। लगभग 500 मीटर दूर झाड़ियों में छिपाई गई साइकिल छात्रों को मिल गई।
घटना की जानकारी मिलते ही मोहन नगर पुलिस और क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि मौके पर पहुंचे। पकड़े गए आरोपियों को पुलिस के हवाले कर दिया गया। पूरी घटना स्कूल के सीसीटीवी में कैद है। स्कूल स्टाफ ने बताया कि आरोपी इतने नशे में थे कि ठीक से खड़े भी नहीं हो पा रहे थे। दौड़ते वक्त कई बार गिरते-पड़ते रहे और आखिरकार बच्चों की बहादुरी से पकड़े गए।