दुर्ग : ‘ऑपरेशन सुरक्षा’ के तहत कार्रवाई, शराब पीकर स्कूल बस चलाते दो चालक को किया गिरफ्तार

Spread the love

दुर्ग। “ऑपरेशन सुरक्षा” के तहत यातायात पुलिस दुर्ग ने बुधवार को जिलेभर में ड्रिंक एंड ड्राइव अभियान चलाते हुए स्कूल बस चालकों की सघन जांच की। इस दौरान दो स्कूल बस चालकों को शराब के नशे में वाहन चलाते हुए पकड़ा गया, जिससे बच्चों की जान खतरे में पड़ सकती थी।

मामला दर्ज कर बस को किया जब्त

पुलिस ने बोगदा पुलिया, जामुल के पास नागसेन स्कूल बस (CG 07 E 1427) को रोका, जिसमें करीब 15 बच्चे सवार थे। जांच में चालक मणिक दास (39 वर्ष) के शरीर में 102 mg अल्कोहल पाया गया। पुलिस ने आरोपी चालक के विरुद्ध मोटर व्हीकल एक्ट की धारा 185 व 130(1)/177 के तहत मामला दर्ज कर बस को जब्त कर न्यायालय भेजा। इसी तरह सुबह 6:28 बजे जांच के दौरान स्कूल बस CG 07 CR 8511 के चालक दिनेश कुमार ठाकुर को भी 84 mg शराब सेवन की स्थिति में वाहन चलाते हुए पकड़ा गया। आरोपी के विरुद्ध भी एमवी एक्ट की धारा 185 के तहत कार्रवाई की गई और बस को जब्त कर न्यायालय भेजा गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× How can I help you?