
दुर्ग-भिलाई।
दुर्ग जिले में पुलिस ने नशे के अवैध कारोबार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए 76 वर्षीय बुजुर्ग को अफीम और डोडा चूरा के साथ रंगेहाथ गिरफ्तार किया है। आरोपी शिवनाथ नदी के किनारे खड़ी अपनी जीप में बैठकर तराजू से तौल कर मादक पदार्थ बेच रहा था। सूचना मिलते ही पुलगांव थाना पुलिस ने घेराबंदी कर उसे दबोच लिया।
पुलिस के अनुसार, 14 दिसंबर को ग्राम महमरा स्थित कैफेटेरिया के सामने शिवनाथ नदी ब्रिज के नीचे संदिग्ध गतिविधि की सूचना मिली थी। मौके पर पहुंची टीम ने देखा कि आरोपी जीप में बैठकर नशे का सामान बेच रहा है। पूछताछ में उसने बताया कि अफीम और डोडा चूरा नेशनल हाईवे के जरिए कुछ अज्ञात युवकों द्वारा पहुंचाया जाता था, जिसे वह ट्रक चालकों और राहगीरों को चिल्हर में बेचता था।
जीप बना रखी थी ‘चलती-फिरती दुकान’
आरोपी के पास पुरानी जीप (क्रमांक CG 07 ZD 9956) थी, जिसे वह नशे के कारोबार के लिए इस्तेमाल करता था। जीप में इलेक्ट्रॉनिक तौल मशीन रखकर वह मौके पर ही तौल कर बिक्री करता था।
जब्ती और कार्रवाई
तलाशी के दौरान पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 3.869 किलोग्राम डोडा चूरा, 57 ग्राम अफीम, एक इलेक्ट्रॉनिक तौल मशीन, कीपैड मोबाइल फोन, 11 हजार रुपये नकद और घटना में प्रयुक्त जीप जब्त की। जब्त सामग्री की कुल कीमत लगभग 1 लाख 81 हजार 500 रुपये आंकी गई है।
आरोपी सुरेन्द्र सिंह, निवासी ग्राम चिखली (थाना पुलगांव), वर्तमान में मोहन नगर थाना क्षेत्र के कादंबरी नगर में किराये के मकान में रह रहा था। उसके खिलाफ थाना पुलगांव में अपराध दर्ज कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।
सप्लाई नेटवर्क पर शिकंजा
पुलिस का कहना है कि नेशनल हाईवे पर सक्रिय मादक पदार्थों की खरीदी-बिक्री के पूरे नेटवर्क को तोड़ने के लिए जांच तेज कर दी गई है और सप्लायरों की तलाश जारी है।

