
जामुल, 13 अगस्त 2025।
डॉ. मनराखन लाल साहू शासकीय महाविद्यालय जामुल में बुधवार को नशा मुक्ति अभियान की पाँचवीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में भव्य शपथ ग्रहण कार्यक्रम आयोजित किया गया। यह आयोजन महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. आर.एस. सिंह के कुशल निर्देशन में राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) एवं रेड रिबन क्लब के संयुक्त तत्वावधान में सम्पन्न हुआ।
कार्यक्रम का शुभारंभ प्राचार्य डॉ. आर.एस. सिंह के प्रेरक उद्बोधन से हुआ। उन्होंने छात्र-छात्राओं को नशे के दुष्प्रभावों से अवगत कराते हुए कहा कि “नशा न केवल व्यक्ति के स्वास्थ्य को नष्ट करता है, बल्कि परिवार और समाज की प्रगति में भी बाधक बनता है। नशा मुक्त समाज ही विकसित भारत की नींव रख सकता है।”
इसके बाद रेड रिबन क्लब प्रभारी डॉ. रमेश मेश्राम ने उपस्थित छात्र-छात्राओं को नशा मुक्त रहने की शपथ दिलाई। उन्होंने सभी से आग्रह किया कि वे अपने गांव, परिवार और मित्रमंडली में नशा मुक्ति का संदेश फैलाएं, ताकि आने वाली पीढ़ियां स्वस्थ और सशक्त बन सकें।
कार्यक्रम का संचालन एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती विनिता परगनिहा ने किया। उन्होंने कहा कि “ऐसे आयोजन समाज में जागरूकता बढ़ाने और सकारात्मक परिवर्तन लाने का सशक्त माध्यम हैं।” उन्होंने कार्यक्रम की सफलता के लिए महाविद्यालय के प्राचार्य, सभी प्राध्यापकगण, कर्मचारियों एवं विद्यार्थियों के सहयोग के प्रति आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे और ‘नशा मुक्त भारत’ के निर्माण में सक्रिय योगदान देने का संकल्प लिया। पूरे परिसर में नशा मुक्ति के प्रति उत्साह और संकल्प का वातावरण देखने को मिला।