
दुर्ग, 09 सितम्बर।
दुर्ग जिले के नोडल कॉलेज शासकीय विश्वनाथ यादव तामस्कर स्नातकोत्तर स्वशासी महाविद्यालय, दुर्ग में जिला स्तरीय रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है। यह मेला रोजगार कार्यालय, दुर्ग के समन्वय से आगामी 12 सितंबर 2025 को सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक आयोजित होगा।
मेले में विभिन्न क्षेत्रों की कंपनियों द्वारा रोजगार के अवसर उपलब्ध कराए जाएंगे। जानकारी के अनुसार 30 से अधिक नियोक्ताओं ने अपनी रिक्तियों को अधिसूचित किया है। इच्छुक विद्यार्थी एवं नौकरी चाहने वाले उम्मीदवार महाविद्यालय परिसर में लगे बैनर पर उपलब्ध क्यूआर कोड स्कैन कर पंजीकरण कर सकते हैं।
यह रोजगार मेला छत्तीसगढ़ राज्य के गठन की रजत जयंती के अवसर पर छत्तीसगढ़ सरकार के निर्देशानुसार आयोजित किया जा रहा है। आयोजन समिति ने युवाओं से अधिक से अधिक संख्या में रोजगार मेले में भाग लेकर अवसर का लाभ उठाने की अपील की है।
