
गरियाबंद। जिला प्रशासन गरियाबंद एवं जिला रोजगार तथा स्वरोजगार मार्गदर्शन केंद्र के संयुक्त तत्वावधान में दिनांक 26 नवंबर 2025 को जिला स्तरीय रोजगार मेला आयोजित किया जा रहा है। इस मेले में विभिन्न प्रतिष्ठित कंपनियों द्वारा कुल 1829 पदों पर भर्ती की जाएगी।
रोजगार मेले का उद्देश्य जिले के युवाओं को निजी क्षेत्र में अधिक से अधिक रोजगार अवसर उपलब्ध कराना है। इस अवसर पर स्थानीय एवं बाहरी कंपनियों द्वारा अनेक तकनीकी व गैर-तकनीकी पदों के लिए सीधी भर्ती की जाएगी। न्यूनतम योग्यता 8वीं, 10वीं, 12वीं, आईटीआई, स्नातक व विभिन्न तकनीकी प्रमाणपत्र निर्धारित किए गए हैं।
भाग लेने वाली प्रमुख कंपनियाँ एवं पद
मेले में निम्न प्रमुख कंपनियाँ शामिल होंगी—
स्वरा मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल, रायपुर – मेडिकल ऑफिसर, नर्स, लैब टेक्नीशियन आदि 50 पद
एनसीसी लिमिटेड – हेल्पर, मशीन ऑपरेटर, सुरक्षा गार्ड आदि 200 पद
स्टार हेल्थ इंश्योरेंस – सेल्स अधिकारी 25 पद
एसबीएफ इंडस्ट्रीज – सुपरवाइजर, ऑपरेटर, पैकर आदि 50 से अधिक पद
आईटीसी लिमिटेड – सुरक्षा गार्ड, मशीन मैन, हेल्पर, तकनीकी पद 200 पद
जेएसपीएम फाउंडेशन, महासमुंद – फूड एंड बेवरेज स्टाफ, हाउसकीपिंग, कुक, गार्ड आदि 275 पद
सीजी हॉस्पिटल एंड डायग्नोस्टिक्स, गरियाबंद – हेल्थ असिस्टेंट, कंप्यूटर ऑपरेटर 3 पद
शिव शक्ति सुरक्षा सर्विसेस – सुरक्षा जवान 200 पद
एनएचआरजी इंडिया, दुर्ग – मार्केटिंग मैनेजर 15 पद
इंडिया माइक्रो फाइनेंस (आईएमएएफ) – कलेक्शन मैनेजर 15 पद
चेतन हाइट्स, भिलाई – सुरक्षा गार्ड, बाउंसर, ड्राइवर आदि 100+ पद
सभी पदों के लिए आयु सीमा 18 से 40 वर्ष के बीच रखी गई है। वेतनमान पदानुसार 8,000 रुपये से 25,000 रुपये तक नियत है, कुछ पदों पर वेतन 4.40 लाख वार्षिक तक निर्धारित है।
चयन प्रक्रिया
उम्मीदवारों का चयन प्रत्यक्ष साक्षात्कार के माध्यम से किया जाएगा। आवेदकों को अपने प्रमाण-पत्र, आधार कार्ड, बायोडेटा तथा पासपोर्ट साइज फोटो साथ लाने होंगे।
आयोजक
इस मेले का आयोजन जिला प्रशासन गरियाबंद एवं जिला रोजगार/स्वरोजगार मार्गदर्शन केंद्र द्वारा किया जा रहा है।




