
Bhatapara. भाटापारा। प्यार की शुरुआत सोशल मीडिया पर हुई और अंजाम पहुंचा मौत तक। छत्तीसगढ़ के भाटापारा ग्रामीण थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम धुर्राबंधा में एक नवविवाहित महिला की संदिग्ध मौत ने पूरे इलाके को हिला कर रख दिया है। रविवार को महिला का शव बोरे में बंद अवस्था में शिवनाथ नदी से बरामद हुआ। शव की बरामदगी के बाद से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है और तरह-तरह की चर्चाएं तेज हो गई हैं।
सोशल मीडिया पर हुई थी मुलाकात
प्राप्त जानकारी के अनुसार, मृतका की मुलाकात इंस्टाग्राम और फेसबुक पर एक युवक से हुई थी। बातचीत के बाद दोस्ती गहरी हुई और मामला प्रेम प्रसंग तक पहुंच गया। दोनों ने जल्द ही शादी भी कर ली। लेकिन विवाह के कुछ ही समय बाद उसकी जिंदगी ने ऐसा मोड़ लिया जिसने सभी को हैरान कर दिया। अचानक उसकी मौत रहस्यमय परिस्थितियों में हो गई।
बोरे में बंद शव से सनसनी
शिवनाथ नदी में बहते हुए बोरे में बंद शव सबसे पहले बिलासपुर पुलिस के हाथ लगा। शव की पहचान नवविवाहिता महिला के रूप में की गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर भाटापारा ग्रामीण थाना क्षेत्र के धुर्राबंधा गांव पहुंचकर जांच शुरू कर दी। महिला के शव पर कई संदेहास्पद निशान पाए गए हैं।
परिजन सदमें में हाथ पर मिला ‘महादेव’ का टैटू महिला के हाथ पर ‘महादेव’ लिखा हुआ टैटू मिला है, जिससे पुलिस ने शव की पहचान को लेकर शुरुआती सुराग जुटाए। फिलहाल महिला की मौत कैसे हुई, यह स्पष्ट नहीं हो पाया है। पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है।
जांच में जुटी पुलिस मामला पचपेड़ी थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है। महिला की संदिग्ध मौत और शव बरामद होने की खबर फैलते ही आसपास के गांवों में हड़कंप मच गया। ग्रामीणों में भय और असुरक्षा का माहौल बन गया है। पुलिस अधिकारियों ने कहा कि जल्द ही महिला की मौत की गुत्थी सुलझा ली जाएगी।