
मुंबई।
आदित्य धर के निर्देशन में बनी हाई-वोल्टेज स्पाई थ्रिलर फिल्म ‘धुरंधर’ बॉक्स ऑफिस पर लगातार रिकॉर्ड तोड़ प्रदर्शन कर रही है। रिलीज़ के 18वें दिन भी फिल्म की कमाई में कोई बड़ी गिरावट नहीं देखी गई और इसके साथ ही फिल्म ने भारतीय सिनेमा के इतिहास में एक नया कीर्तिमान स्थापित कर दिया।
बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट्स के मुताबिक, ‘धुरंधर’ ने 18वें दिन लगभग 4.72 करोड़ रुपये की कमाई की। इसके साथ ही फिल्म का भारत में कुल नेट कलेक्शन 560 करोड़ रुपये से अधिक हो गया है। खास बात यह है कि ‘धुरंधर’ ने सबसे कम समय में 500 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार करने वाली हिंदी फिल्म बनने का गौरव हासिल किया है।
इस उपलब्धि के साथ ‘धुरंधर’ ने ‘जवान’ और ‘स्त्री-2’ जैसी बड़ी फिल्मों को भी पीछे छोड़ दिया है। फिल्म को दर्शकों का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है, जिसका असर तीसरे हफ्ते में भी साफ नजर आ रहा है।
रणवीर सिंह स्टारर इस फिल्म में अक्षय खन्ना, संजय दत्त, अर्जुन रामपाल, आर. माधवन और सारा अर्जुन जैसे दमदार कलाकार अहम भूमिकाओं में नजर आ रहे हैं। फिल्म की कहानी, दमदार एक्शन, देशभक्ति से जुड़ा कथानक और शानदार निर्देशन इसकी सफलता की बड़ी वजह माने जा रहे हैं।
ट्रेड एनालिस्ट्स की मानें तो मजबूत वर्ड-ऑफ-माउथ और मल्टीप्लेक्स से लेकर सिंगल स्क्रीन तक अच्छी ऑक्यूपेंसी के चलते ‘धुरंधर’ आने वाले दिनों में भी बॉक्स ऑफिस पर मजबूत पकड़ बनाए रख सकती है।
फिलहाल ‘धुरंधर’ वर्ष 2025 की सबसे बड़ी हिंदी फिल्मों में शुमार हो चुकी है और इसके कलेक्शन का ग्राफ लगातार ऊपर की ओर बना हुआ है।
