डिप्टी कलेक्टर रेप कांड: महिला कांस्टेबल ने अब चीफ सेकरेट्री को लिखा पत्र, प्यार…गर्भपात और बेवफाई तक की बतायी आपबीती, पढ़िये पत्र..

Spread the love

रायपुर 2 सितंबर 2025। डिप्टी कलेक्टर पर रेप का आरोप लगाने वाली महिला कांस्टेबल ने अब चीफ सेकरेट्री से शिकायत की है। FIR होने के बावजूद डिप्टी कलेक्टर को गिरफ्तार नहीं किया जा सका है। वहीं कोर्ट ने भी डिप्टी कलेक्टर दिलीप उईके की जमानत याचिका रद्द कर दी है। ऐसे मं अब महिला कांस्टेबल ने मुख्य सचिव को पत्र लिखकर आरोपी डिप्टी कलेक्टर को तत्काल गिरफ्तार करने और सिविल सेवा आचरण नियमों के तहत तत्काल कार्रवाई करने की मांग मुख्य सचिव से की हैं

महिला आरक्षक ने अपने पत्र में लिखा …

”मैं डौंडी, जिला बालोद की निवासी हूँ। वर्तमान में मैं CAF में आरक्षक के पद पर भिलाई में पदस्थ हूँ। बीजापुर में डिप्टी कलेक्टर के पद पर पदस्थ दिलीप कुमार उड़के के ‌द्वारा लगातार पिछले आठ वर्षों से शादी का झांसा देकर मेरा शारीरिक, मानसिक और आर्थिक शोषण करता रहा और वर्ष 2017 से 2025 के बीच तीन बार जबर्दस्ती गर्भपात करवाने के बाद जून महीने में मुझसे शादी करने से मना कर दिया।

इस घटना को लेकर मैंने अपने साथ हुये अन्याय को लेकर डौंडी थाने में शिकायत दर्ज करवाई। जिस पर डाँडी थाना के द्वारा दिनांक 17/08/2025 को बीएनएस की धारा 69 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है। वहीं मेरे साथ किए गंभीर कुकृत्यों के चलते जिला एवं सत्र न्यायालय बालोद में दिलीप कुमार उड़के द्वारा लगाई गयी जमानत याचिका भी खारिज हो गयी है।

एफआईआर दर्ज होने की जानकारी दिलीप को होते ही वो बीजापुर जिला प्रशासन को गलत जानकारी देकर SICK LEAVE लेकर फरार हो गया है। ऐसी जानकारी मिल रही है। दिलीप उड़के ने मेरे विश्वास का लगातार दुरुपयोग किया, मुझसे विवाह का झांसा देकर बार-बार शारीरिक सम्बन्ध बनाए, तीन बार जबर्दस्ती गर्भपात करवाया, मुझसे लाखों रुपये लिए, और अंत में विवाह करनेसे इनकार कर दिया। दिलीप उड़के जैसे व्यक्ति, जो एक जिम्मेदार प्रशासनिक पद पर आसीन है, उसका ऐसा आचरण और कृत्य अत्यंत शर्मनाक है

अतः आपसे सविनय अनुरोध है कि इतने गंभीर आरोपों में अपराध पंजीबद्ध हो जाने के बाद दिलीप ऊड़के पर सिविल सेवा आचरण नियमों के तहत तत्काल नियमानुसार कड़ी कार्रवाई करने का कष्ट करें।

आईटीआई में हुई थी दोनों की मुलाकात

पीड़िता के अनुसार, वह और दिलीप उइके आईटीआई में मिले थे। उइके ने उसे प्यार में फंसाया और अंडमान घुमाने के बहाने संबंध बनाए। पीड़िता का कहना है कि दिलीप उइके ने शादी का वादा किया था, लेकिन बाद में मुकर गया। उसने यह भी आरोप लगाया कि उइके ने उसे कई बार पीटा और जान से मारने की धमकी भी दी।

2020 बैच के डिप्टी कलेक्टर हैं दिलीप

2020 में दिलीप उइके का छत्तीसगढ़ पीएससी में सिलेक्शन हुआ। सिलेक्शन होने के बाद वो डेप्युटी कलेक्टर बन गए। इससे पहले, अगस्त 2017 में युवती की पुलिस विभाग में नौकरी लगी थी। युवती दिलीप उइके को पढ़ाई और बाकी खर्चों के लिए हर महीने पैसे देती थी। युवती का आरोप है कि दिलीप शादी का वादा करके उसके साथ शारीरिक संबंध बनाता रहा। 2020 में पीएससी में सिलेक्शन होने के बाद दिलीप की पोस्टिंग बीजापुर में हुई।

युवती का कहना है कि जब दिलीप डेप्युटी कलेक्टर बना, तो उसने अपनी उम्र 21 साल बताई थी। युवती ने दिलीप को आर्थिक मदद की थी। दिलीप उससे जब भी मिलता, शादी का वादा करता था। इसी वादे के चलते उनके बीच शारीरिक संबंध बने। अब युवती का आरोप है कि दिलीप अपने वादे से मुकर गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× How can I help you?