ग्राम कौशालपुर मोहरेंगा में त्रिस्तरीय श्री राम मानस गायन में उपमुख्यमंत्री अरुण साव का स्वागत

Spread the love

नंदिनी अहिवारा: अहिवारा तहसील के अंतर्गत ग्राम कौशालपुर मोहरेंगा में आयोजित त्रिस्तरीय श्री राम मानस गायन कार्यक्रम में उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने शिरकत की। उनके स्वागत में पूरा गांव और आसपास के ग्रामीण उमड़ पड़े। इस आयोजन का नेतृत्व चंद्रकिरण मानस परिवार और ग्रामवासियों द्वारा किया गया, जिसमें सभी ने भक्ति रस का आनंद लिया।

उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने अपने उद्बोधन में कहा, “यह मेरा सौभाग्य है कि मुझे इस मानस कार्यक्रम में शामिल होने का अवसर मिला। आज तक इस गांव में कोई मुख्यमंत्री नहीं पहुंचा और मैं यहां पहुंचने वाला पहला व्यक्ति हूं। यह प्रभु श्रीराम की महिमा है जो मुझे यह अवसर प्रदान किया।”
उन्होंने रामचरितमानस की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि इसमें न केवल राम कथा है, बल्कि जीवन से जुड़े गहरे ज्ञान का भंडार भी है। मानस की चौपाइयां जीवन को सरल बनाने और प्रेरणा देने का काम करती हैं। उन्होंने नीति, कर्म, धर्म, भक्ति और ईश्वर के प्रति प्रेम भावना के महत्व पर भी जोर दिया।

इस आयोजन में प्रमुख रूप से पूर्व विधायक अवधेश चंदेल, पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष नटवर ताम्रकार, मोहरेंगा की सरपंच दिलेश्वरी साहू, पंचगण, विधायक प्रतिनिधि सतीश साहू, अनुज साहू, मनोज अग्रवाल और रेवे सरपंच सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

कार्यक्रम का संचालन श्रीमती लेखनी वर्मा, करेला पाटन द्वारा किया गया। उपमुख्यमंत्री अरुण साव की उपस्थिति से ग्रामवासियों में उत्साह का माहौल देखने को मिला।

– पंचायती समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× How can I help you?