अर्थशास्त्र विभाग द्वारा पृथ्वी दिवस पर भाषण एवं स्लोगन प्रतियोगिता का आयोजन
दिनांक 22 अप्रैल 2025 को अर्थशास्त्र विभाग द्वारा अंतर्राष्ट्रीय पृथ्वी दिवस के अवसर पर भाषण एवं स्लोगन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत विभाग की सहायक प्राध्यापक डॉ. अंशुमाला चन्दनगर द्वारा पृथ्वी दिवस के महत्व पर सारगर्भित वक्तव्य से हुई, जिसमें उन्होंने पर्यावरण संरक्षण और सतत विकास की आवश्यकता पर बल दिया।
भाषण प्रतियोगिता में विभाग के छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान नरेन्दर अंथाल, द्वितीय स्थान मीरा भूरिया तथा तृतीय स्थान आशी सिंह ने प्राप्त किया। वहीं स्लोगन प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार खुशबू मानिकपुर और द्वितीय पुरस्कार प्रथम मेश्राम को प्रदान किया गया।
कार्यक्रम के दौरान 7 अप्रैल 2025 को आयोजित अंतर्राष्ट्रीय स्वास्थ्य दिवस की निबंध प्रतियोगिता के विजेताओं को भी पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर विभाग की अन्य सहायक प्राध्यापक डॉ. नीता मिश्रा, डॉ. जिज्ञासा पाण्डेय एवं डॉ. वंदना कश्यप भी उपस्थित रहीं। कार्यक्रम में एम.ए. द्वितीय एवं चतुर्थ सेमेस्टर के छात्र-छात्राओं की सक्रिय भागीदारी रही।
यह आयोजन छात्रों में पर्यावरण व स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ाने एवं उनकी रचनात्मक अभिव्यक्ति को प्रोत्साहन देने की दिशा में एक सराहनीय पहल रही।