दीपिका पादुकोण बनीं 2025 LVMH प्राइज़ की ज्यूरी मेंबर, भारत का करेंगी प्रतिनिधित्व

Spread the love

मुंबई। बॉलीवुड की ग्लोबल आइकॉन दीपिका पादुकोण ने अपने करियर में एक और बड़ी उपलब्धि हासिल की है। उन्हें प्रतिष्ठित 2025 LVMH प्राइज़ के फाइनल के लिए लुई वीटॉन की एंबेसडर और ज्यूरी मेंबर नियुक्त किया गया है। इस घोषणा के साथ दीपिका इस मंच पर भारत का प्रतिनिधित्व करने वाली शख्सियत बन गई हैं।

ब्रांड ने आधिकारिक बयान जारी करते हुए कहा, “दीपिका पादुकोण फॉर लुई वीटॉन: 2025 LVMH प्राइज़ ज्यूरी मेंबर। हमें यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि आइकॉनिक दीपिका पादुकोण इस साल के LVMH प्राइज़ फाइनल की ज्यूरी मेंबर के रूप में शामिल हुई हैं। अपनी दीवाना कर देने वाली परफॉर्मेंस और ग्लोबल प्रेजेंस के लिए जानी जाने वाली दीपिका दुनिया भर के दर्शकों को इंटरनेशनल प्लेटफॉर्म पर प्रेरित करती हैं।”

गौरतलब है कि पिछले साल हॉलीवुड एक्ट्रेस नैटली पोर्टमैन 2024 LVMH प्राइज़ फॉर यंग फैशन डिज़ाइनर्स की स्पेशल ज्यूरी में शामिल हुई थीं और उन्होंने स्वीडन की डिज़ाइनर एलेन होडकवा लार्सन को मेन प्राइज़ प्रेजेंट किया था।

फिल्मी करियर की बात करें तो दीपिका पादुकोण के पास आने वाले समय में कई बड़े प्रोजेक्ट्स हैं। वह साउथ के सुपरस्टार अल्लू अर्जुन के साथ डायरेक्टर एटली की फिल्म AA22XA6 में नजर आएंगी। इसके अलावा, उनकी ब्लॉकबस्टर हिट कल्कि 2898 AD का बहुप्रतीक्षित सीक्वल भी उनके पास है, जिसका दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× How can I help you?