प्रेस विज्ञप्ति
दुर्ग।युवा एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार की ओर से आयोजित ‘युवा संसद महोत्सव 2025’ का राज्य स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन विधान सभा में संपन्न हुआ। इस आयोजन में विभिन्न जिलों से 140 प्रतिभागी सम्मिलित हुए। इस प्रतियोगिता का विषय “संविधान के 75 वर्ष अधिकार कर्तव्य और प्रगति की यात्रा ” था।
इस विषय पर प्रत्येक प्रतिभागी को 3 मिनट में अपने विचार प्रस्तुत करना था । दीपांशु ने बड़ी प्रखरता के साथ अपनी बात रखी जिसके कारण उन्हें इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ अजय कुमार सिंह ने उनके इस उपलब्धि के लिए बधाई देते हुए राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए भी अग्रिम शुभ कामनाएं प्रदान की।
दीपांशु साइंस कॉलेज दुर्ग के समाज शास्त्र विभाग के स्नातकोत्तर कक्षा के प्रतिभाशाली विद्यार्थी हैं।
उनके इस उपलब्धि पर पूरा महाविद्यालय परिवार तथा दुर्ग जिला गौरवान्वित है।

कार्यक्रम समन्वयक प्रो जनेन्द्रकुमार दीवान एवं जिला नोडल अधिकारी प्रो तरुण कुमार साहू ने बताया कि छ: ग वित्त मंत्री ओ.पी. चौधरी सर एवं पद्मश्री अनुज शर्मा और खेल और युवा कल्याण विभाग छत्तीसगढ़ एवं विभिन्न पदाधिकारियों द्वारा दीपांशु को पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया।
दीपांशु राष्ट्रीय स्तर संसद भवन में होने वाले युवा संसद महोत्सव 2025 में छत्तीसगढ़ राज्य का प्रतिनिधित्व करेंगे।
दीपांशु ने इस सफलता का श्रेय अपने अभिभावकों तथा महाविद्यालय के प्राध्यापकों को दिया है। समस्त महाविद्यालय परिवार सहित वरिष्ठ प्राध्यापकों डॉ एस एन झा, डॉ अभिनेष सुराना, डॉ ए के पाण्डेय, डॉ राकेश तिवारी, डॉ ज्योति धारकर , सुदेश कुमार साहू ने दीपांशु को बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं तथा उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।
