
रायगढ़। लैलूंगा थाना क्षेत्र के ग्राम घियारमुड़ा में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। जमीन बेचने के कुछ ही दिनों बाद युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। हैरानी की बात यह रही कि बिना पुलिस को सूचना दिए और बिना पोस्टमार्टम कराए ही शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया। इस घटना से पूरे गांव में सनसनी फैल गई है और पुलिस की भूमिका पर सवाल खड़े हो गए हैं।
जानकारी के मुताबिक मृतक सनत राम मांझी ने हाल ही में अपनी जमीन बेची थी। रकम से उसने पहले कर्ज चुकाया और फिर पिता के घर पर “बकरा पार्टी” आयोजित की थी, जिसमें गांव के लोग और सरपंच प्रतिनिधि भी शामिल हुए थे।
परिजनों ने आरोप लगाया है कि यह मौत सामान्य नहीं है। मृतक की पत्नी और बेटी का कहना है कि परिजनों और गांव के कुछ लोगों ने मिलकर पहले शराब पिलाई और फिर उसकी हत्या कर दी। उनका दावा है कि जहां शव मिला, वहां खून के धब्बे मौजूद थे जिन्हें मिटाने की कोशिश की गई।