कुम्हारी में अर्धनग्न अवस्था में मिला युवक का शव, हार्ट अटैक से मौत की आशंका

Spread the love

दुर्ग-भिलाई | दुर्ग जिले के कुम्हारी थाना क्षेत्र में रविवार देर रात एक अज्ञात युवक का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। सूचना मिलते ही कुम्हारी पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का मुआयना कर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।
पुलिस की प्रारंभिक जांच में हत्या या किसी आपराधिक घटना की आशंका से इनकार किया गया है। पुलिस के अनुसार, युवक की मौत संभवतः हार्ट अटैक से हुई है, हालांकि वास्तविक कारणों की पुष्टि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हो सकेगी।
पुलिस ने बताया कि जियो पेट्रोल पंप के पीछे युवक का शव संदिग्ध अवस्था में पड़ा मिला। मृतक की उम्र लगभग 27 से 30 वर्ष के बीच आंकी गई है। शव अर्धनग्न अवस्था में मिला—युवक की शर्ट खुली हुई थी और बेल्ट भी खुली मिली। हालांकि, शरीर पर किसी भी प्रकार के चोट या संघर्ष के निशान नहीं पाए गए हैं।

अब तक नहीं हो सकी शव की पहचान

कुम्हारी थाना प्रभारी के अनुसार, फिलहाल किसी संदिग्ध तथ्य का पता नहीं चला है। मृतक की पहचान अब तक नहीं हो सकी है। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है और आसपास के क्षेत्रों में युवक की पहचान को लेकर पूछताछ की जा रही है।

जूते उतरे मिले, शर्ट के बटन खुले

CSP छावनी प्रशांत पैकरा ने बताया कि प्रारंभिक जांच में यह मामला हार्ट अटैक से मौत का प्रतीत होता है। उनके अनुसार, संभव है कि युवक वॉशरूम के लिए गया हो और उसी दौरान उसकी तबीयत बिगड़ गई हो। अटैक आने पर उसने जूते उतारे और गर्मी के कारण शर्ट के बटन खोल दिए हों। जमीन पर लेटने के बाद उसकी मौत हो गई होगी।
पुलिस का कहना है कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मृत्यु के वास्तविक कारणों की पुष्टि हो सकेगी। फिलहाल, किसी भी प्रकार की आपराधिक गतिविधि के संकेत नहीं मिले हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× How can I help you?