
जगदलपुर 17 सितंबर 2025। महिला कांग्रेस कमेटी की प्रदेश सचिव सायमा अशरफ ने दो सीआरपीएफ जवानों पर फोन पर अश्लील बातें करने का गंभीर आरोप लगाया है। सायमा ने कोतवाली थाने में शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद पुलिस ने दोनों जवानों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।
सायमा अशरफ ने बताया कि पिछले तीन दिनों से उन्हें अज्ञात नंबरों से लगातार कॉल आ रहे थे। सोमवार देर रात करीब 1 से 2 बजे के बीच एक कॉल आई, जिसमें कॉल करने वाला खुद को उनका दोस्त बताने लगा। सायमा ने कॉल काट दी, लेकिन थोड़ी देर बाद फिर एक और कॉल आई और इस बार कॉल करने वाले ने अश्लील बातें करना शुरू कर दिया।
लगातार हो रही परेशानियों से तंग आकर सायमा ने कोतवाली थाने में शिकायत दर्ज कराई। जांच के दौरान पता चला कि यह कॉल करने वाले दोनों युवक दोस्त हैं और सीआरपीएफ के जवान हैं। पुलिस ने दोनों को हिरासत में लिया और पूछताछ जारी है।
सायमा के अनुसार, सोमवार देर रात करीब 1 से 2 बजे के बीच उन्हें एक कॉल आया। कॉल करने वाले ने खुद को उनका दोस्त बताते हुए बातचीत शुरू की। उन्हें शक हुआ और उन्होंने तुरंत कॉल काट दिया। लेकिन कुछ ही देर बाद फिर एक और नंबर से कॉल आया। इस बार कॉल करने वाले ने अश्लील बातें करना शुरू कर दिया। लगातार आ रहे कॉल्स से तंग आकर उन्होंने उसी रात कोतवाली थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई।
पुलिस ने शिकायत के आधार पर कार्रवाई करते हुए दोनों कॉल करने वालों को पकड़ लिया। जांच में सामने आया कि दोनों आरोपी दोस्त हैं और सीआरपीएफ में पदस्थ जवान हैं। पुलिस ने दोनों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।
पूछताछ के दौरान दोनों जवानों ने अपना पक्ष रखते हुए कहा कि उन्हें यह फोन नंबर जगदलपुर बस स्टैंड के सार्वजनिक शौचालय में लिखा हुआ मिला था, इसलिए उन्होंने मजाक में कॉल किया। हालांकि इस बात से सायमा अशरफ संतुष्ट नहीं हैं। उनका कहना है कि यह मामला केवल मजाक नहीं बल्कि मानसिक उत्पीड़न और महिलाओं के सम्मान से जुड़ा हुआ है।
फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच जारी है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मोबाइल कॉल डिटेल्स और सीडीआर खंगाले जा रहे हैं ताकि सही तथ्य सामने आ सकें। जांच पूरी होने के बाद ही आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।