
मुंबई, 07 सितंबर 2025।
हॉरर फिल्मों का नाम आते ही दर्शकों के रोंगटे खड़े हो जाते हैं। हॉलीवुड की चर्चित फिल्म ‘पैरानॉर्मल एक्टिविटी’ को लेकर एक बार फिर दर्शकों में खौफ और रोमांच का माहौल है। 2007 में रिलीज हुई इस फिल्म के अब तक सात पार्ट्स आ चुके हैं, जिनमें अलग-अलग कहानियों के साथ डर का अनोखा तड़का देखने को मिलता है।
1 घंटा 26 मिनट की इस फिल्म को बेहद कम बजट में बनाया गया था, लेकिन इसने दुनियाभर में करीब 800 करोड़ रुपये की कमाई कर फिल्म इंडस्ट्री में नया रिकॉर्ड बनाया। पूरी फ्रैंचाइजी ने लगभग 7320 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है।

फिल्म की कहानी
‘पैरानॉर्मल एक्टिविटी’ एक कपल और उनकी दो बेटियों की जिंदगी के इर्द-गिर्द घूमती है। कैलिफोर्निया में नए घर में शिफ्ट होने के बाद उन्हें अजीबोगरीब घटनाओं का सामना करना पड़ता है। पहले तो यह सब भ्रम लगता है, लेकिन जब घर में लगे सीसीटीवी कैमरों में डरावनी हरकतें रिकॉर्ड होने लगती हैं, तब उनकी नींद उड़ जाती है।
दर्शकों की प्रतिक्रिया
फिल्म को लेकर कहा जा रहा है कि इसमें खौफनाक सीन और डर का ओवरडोज है। कई दर्शकों ने माना कि फिल्म देखने के बाद वे अकेले कमरे में जाने से भी डरने लगे। हॉरर फिल्मों के शौकीनों के लिए यह फिल्म किसी ट्रीट से कम नहीं है।
अन्य डरावनी फिल्में भी चर्चा में
हाल ही में रिलीज हुई ‘Vash Level 2’ को भी दर्शकों ने ‘The Conjuring’ से ज्यादा डरावनी बताया है। वहीं, सस्पेंस और मिस्ट्रीरीस फिल्मों में मलयालम फिल्म ‘सूक्ष्मदर्शिनी’ ने ओटीटी पर धूम मचा रखी है, जिसका क्लाइमैक्स दर्शकों की सोच से भी परे है।