कोविड-19 अपडेट: छत्तीसगढ़ में मिले चार नए मरीज, रायपुर में सबसे ज्यादा सक्रिय केस
रायपुर, 4 जून 2025
छत्तीसगढ़ में मंगलवार को कोविड-19 के चार नए मामले सामने आए हैं। इनमें से तीन मरीज रायपुर और एक मरीज बिलासपुर से है। इसके साथ ही प्रदेश में कुल सक्रिय मामलों की संख्या 15 हो गई है।
सबसे ज्यादा 10 सक्रिय केस राजधानी रायपुर में हैं। इसके अलावा दुर्ग में 3, तथा बस्तर और बिलासपुर में 1-1 सक्रिय मरीज हैं। रायपुर में मंगलवार को कोविड के तीन नए मरीज मिले हैं। इससे पहले पिछले दो दिनों में सात नए एक्टिव केस सामने आए थे, जिनमें से किसी की भी कोई ट्रैवल हिस्ट्री नहीं थी।
इन 10 मरीजों में से 9 को होम क्वारंटाइन किया गया है और एक मरीज का इलाज एक निजी अस्पताल में चल रहा है। वहीं, 2 मरीज पूरी तरह ठीक हो चुके हैं। अब तक रायपुर में कुल 12 कोविड मरीजों की पुष्टि हो चुकी है।
स्वास्थ्य विभाग की चेतावनी और नई एडवाइजरी:
स्वास्थ्य विभाग ने जानकारी दी है कि रायपुर में सर्दी, खांसी, जुकाम और बुखार के मरीजों की संख्या में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है। इसको देखते हुए विभाग ने एक नई स्वास्थ्य सलाह (एडवाइजरी) जारी की है।
एडवाइजरी के प्रमुख बिंदु:
जिन मरीजों में ILI (इन्फ्लुएंजा जैसे लक्षण) या SARI (गंभीर तीव्र श्वसन संक्रमण) के लक्षण दिखें, उनकी जानकारी तुरंत इंटीग्रेटेड हेल्थ इंफॉर्मेशन सेंटर को दी जाए।
ऐसे मरीजों को सामान्य दवाइयों से यदि राहत मिले, तब भी उनकी स्क्रीनिंग कर कोविड-19 जांच के लिए सैंपल भेजा जाए।
सभी सरकारी और निजी अस्पतालों को निर्देश दिया गया है कि इस तरह के लक्षणों वाले मरीजों की तत्काल रिपोर्टिंग करें।
स्वास्थ्य विभाग ने नागरिकों से अपील की है कि वे सतर्क रहें, कोविड प्रोटोकॉल का पालन करें और लक्षण दिखने पर तुरंत जांच कराएं।