मुख्य सूचना आयुक्त चयन की उल्टी गिनती शुरू, नया मुख्य सचिव भी जल्द?
रायपुर। छत्तीसगढ़ में मुख्य सूचना आयुक्त (CIC) की नियुक्ति को लेकर प्रक्रिया अब निर्णायक दौर में पहुंच गई है। सामान्य प्रशासन विभाग को CIC चयन समिति की बैठक के लिए 16 अप्रैल की टेंटेटिव तारीख मिली है। इस बैठक में नए CIC के नाम पर मुहर लग सकती है। चूंकि इस नियुक्ति को संभावित नए मुख्य सचिव की नियुक्ति से भी जोड़ा जा रहा है, इसलिए राजनीतिक और प्रशासनिक गलियारों में चर्चाओं का दौर तेज हो गया है।
सूत्रों के अनुसार, मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय 15-16 अप्रैल को बस्तर दौरे पर रहेंगे, जहां वे विकास कार्यों को लेकर अहम बैठक करेंगे। ऐसे में संभावना जताई जा रही है कि वे 16 अप्रैल की शाम को लौटने के बाद CIC चयन समिति की बैठक में भाग ले सकते हैं। हालांकि, अगर किसी कारणवश बैठक उस दिन न हो पाई, तो सप्ताह के किसी अन्य दिन यह बैठक संभव है।
CIC चयन समिति में मुख्यमंत्री, नेता प्रतिपक्ष और मुख्यमंत्री द्वारा नामित एक मंत्री शामिल होते हैं। बताया जा रहा है कि मंत्री का नाम जल्द घोषित किया जाएगा। चार सदस्यीय सर्च कमेटी, जिसकी अध्यक्षता एसीएस मनोज पिंगुआ ने की, ने 26 मार्च को 33 आवेदकों का इंटरव्यू लिया था। सुप्रीम कोर्ट के दिशा-निर्देशों के अनुसार, इंटरव्यू और चयन समिति की बैठक के बीच 15 दिन का अंतर रखा गया है, जो 11 अप्रैल को पूरा हो चुका है।
CIC पद के लिए सबसे प्रबल दावेदार वर्तमान मुख्य सचिव अमिताभ जैन माने जा रहे हैं। यदि उनका चयन CIC के रूप में होता है, तो राज्य सरकार को नया मुख्य सचिव नियुक्त करना पड़ेगा। वैसे भी अमिताभ जैन जून में रिटायर होने वाले हैं। ऐसे में सरकार को ढाई महीने बाद नया मुख्य सचिव नियुक्त करना ही होगा।
मुख्य सचिव पद के लिए जिन वरिष्ठ अफसरों के नाम चर्चा में हैं, उनमें रेणु पिल्ले, सुब्रत साहू, अमित अग्रवाल, ऋचा शर्मा और मनोज पिंगुआ शामिल हैं। सूत्रों के अनुसार, सुब्रत साहू, अमित अग्रवाल और मनोज पिंगुआ इस दौड़ में प्रमुख दावेदार हैं।
वहीं, CIC पद के एक अन्य संभावित दावेदार रिटायर्ड डीजीपी अशोक जुनेजा का नाम भी चर्चा में है। नक्सल मोर्चे पर उनकी सफलता और इंटरव्यू के लिए दिल्ली से रायपुर आना, उनके दावे को मजबूती दे रहा है। हालांकि अंतिम निर्णय चयन समिति को लेना है।
अब सबकी निगाहें मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय पर टिकी हैं, जो तय करेंगे कि प्रशासनिक नेतृत्व की बागडोर किसे सौंपी जाएगी और छत्तीसगढ़ का अगला मुख्य सूचना आयुक्त कौन होगा।