दुर्ग।भाजपा पार्षद को पुलिस की नजर में फरार गांजा तस्करों ने जान से मारने की धमकी दी है। इसको लेकर प्रार्थी ने मोहन नगर थाना पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई है। जानकारी के मुताबिक बुधवार की देर रात को संतोष बारले और मुकेश मिश्रा अपने दोस्तों के साथ मोटरसाइकिल पर सवार होकर पटरी पार वार्ड नंबर 22 पहुंचे थे। उन्होंने भाजपा नेता और पार्षद काशीराम कोसरे के साथ गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी थी, इससे आसपास के लोगो मे भय का माहौल व्याप्त हो गया था। यह घटना आसपास के सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गई है। इस घटना को लेकर पार्षद काशीराम कोसले का कहना है कि अपराधियों को पुलिस पकड़ नहीं पा रही है और फरार बता रही है, वे लोग खुलेआम घुम घुम कर जनप्रतिनिधियों को धमकी दे रहे हैं। इससे पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था पर प्रश्न चिन्ह लगता जा रहा है। उन्होंने बताया कि इस घटना की उन्होंने एसपी जितेन्द्र शुक्ला, सीएसपी चिराग जैन और एएसपी सुखनंदन राठौर को इस बात की जानकारी देदी है। शिकायत के बाद मोहन नगर पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।