
मुंबई, 15 अगस्त 2025।
स्वतंत्रता दिवस से एक दिन पहले रिलीज हुई सुपरस्टार रजनीकांत की फिल्म “कुली – द पावरहाउस” सिनेमाघरों में धूम मचा रही है। लोकेश कनगराज के निर्देशन में बनी इस फिल्म ने पहले ही दिन दर्शकों का दिल जीत लिया। रजनीकांत के फिल्मी करियर के 50 साल पूरे होने पर यह फिल्म उनके लिए एक विशेष ट्रिब्यूट कही जा रही है।
फिल्म की कहानी एक अंडरकवर पुलिस अधिकारी और खतरनाक स्मगलर के बीच संघर्ष के इर्द-गिर्द घूमती है। इसमें नागार्जुन ने विलेन साइमन जेवियर का दमदार किरदार निभाया है, जबकि आमिर खान की सरप्राइज एंट्री ने क्लाइमैक्स को और रोमांचक बना दिया। श्रुति हासन और सत्यराज की अहम भूमिकाओं ने भी कहानी को मजबूती दी।
फिल्म में रजनीकांत का एक्शन, डायलॉग्स और उनका करिश्माई अंदाज दर्शकों को खूब भा रहा है। नागार्जुन की खलनायक वाली छवि और आमिर खान का कैमियो फिल्म का खास आकर्षण रहा। अनिरुद्ध रविचंदर के बैकग्राउंड म्यूजिक और दमदार एडिटिंग ने मूवी को और भी प्रभावशाली बना दिया।
करीब 2 घंटे 50 मिनट की यह फिल्म पूरी तरह से एक्शन और इमोशंस से भरपूर है। समीक्षकों ने फिल्म को 3.5 स्टार दिए हैं। सोशल मीडिया पर दर्शक “कुली” को “पैसा वसूल मास एंटरटेनर” बता रहे हैं।