द बंगाल फाइल्स’ ट्रेलर पर विवाद, विवेक अग्निहोत्री और प्रशासन आमने-सामने

Spread the love

कोलकाता। निर्देशक विवेक अग्निहोत्री की आने वाली फिल्म ‘द बंगाल फाइल्स’ रिलीज़ से पहले ही विवादों में घिर गई है। हाल ही में इसके ट्रेलर लॉन्च इवेंट को लेकर बड़ा हंगामा खड़ा हो गया। विवेक अग्निहोत्री ने कोलकाता के एक पांच सितारा होटल में ट्रेलर पब्लिकली दिखाया था। कोलकाता पुलिस का आरोप है कि उन्होंने बिना अनुमति के सार्वजनिक प्रदर्शन किया, जो पश्चिम बंगाल सिनेमा (विनियमन) अधिनियम, 1954 की धारा 3 का उल्लंघन है। पुलिस ने साफ कहा कि अगर परमीशन ली गई थी तो उसके दस्तावेज मीडिया को दिखाए जाएं।

विवेक अग्निहोत्री ने आरोप लगाया कि पुलिस ने उनके ट्रेलर लॉन्च इवेंट को जबरन रोक दिया। सोशल मीडिया पर इसका वीडियो भी वायरल हो रहा है। उनका कहना है कि “CBFC से अप्रूव फिल्म का ट्रेलर रोकना पूरी तरह से तानाशाही है। पुलिस दबाव में आई ताकि हम ट्रेलर न दिखा सकें। यह फिल्म बदलती डेमोग्राफी पर आधारित है और कुछ लोग नहीं चाहते कि यह सच्चाई सामने आए।”

वहीं, तृणमूल कांग्रेस ने इन आरोपों को खारिज करते हुए पलटवार किया। पार्टी प्रवक्ता कुणाल घोष ने कहा, “अगर विवेक अग्निहोत्री में दम है तो वे गुजरात फाइल्स, गोधरा फाइल्स या मणिपुर फाइल्स बनाकर दिखाएं। यूपी के उन्नाव, हाथरस और प्रयागराज जैसे मामलों पर फिल्म क्यों नहीं बनाते? उन्हें राजनीतिक समर्थन प्राप्त है।”

फिल्म से जुड़े इस विवाद ने राजनीतिक रंग ले लिया है। ट्रेलर लॉन्च से पहले विवेक कालीघाट मंदिर में दर्शन के लिए भी पहुंचे थे, जहां उनके साथ बीजेपी के नेता मौजूद थे। फिल्म के विवादित विषय और पुलिस कार्रवाई के बाद अब इस पर बहस और तेज हो गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× How can I help you?