
जामुल। शासकीय जामुल महाविद्यालय में स्नातक एवं स्नातकोत्तर विद्यार्थियों के लिए साक्षात्कार तैयारी पर एक विशेष कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता वरिष्ठ प्राध्यापक बलराज ताम्रकार ने विद्यार्थियों को साक्षात्कार में सफलता प्राप्त करने के लिए आवश्यक बिंदुओं पर विस्तार से मार्गदर्शन दिया।
उन्होंने कहा कि साक्षात्कार के दौरान व्यक्ति की संचार क्षमता, आत्मविश्वास, निर्णय लेने की योग्यता, उत्साह और व्यवहारिक शिष्टाचार का मूल्यांकन किया जाता है। इसलिए विद्यार्थियों को अपने विचारों की स्पष्टता, भाषा की शुद्धता और शारीरिक भाषा पर विशेष ध्यान देना चाहिए।
बलराज ताम्रकार ने कहा कि साक्षात्कार एक मनोवैज्ञानिक प्रक्रिया है, जिसमें उत्तर देते समय संयम, तर्क और सकारात्मक दृष्टिकोण बनाए रखना चाहिए। अपने गृह ग्राम, राज्य, विषय की गहन समझ और अपने सबल-दुर्बल पक्षों की पहचान होना भी आवश्यक है। उन्होंने विद्यार्थियों को सुझाव दिया कि वे समसामयिक मुद्दों से अद्यतन रहें और समाचार पत्रों विशेषकर संपादकीय पृष्ठों का नियमित अध्ययन करें।
कार्यक्रम में वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ. शशि कश्यप ने आयोजन के उद्देश्य पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर गजेंद्र कश्यप, डॉ. रमेश कुमार, डॉ. संजय परगनिहा, विनिता परगनिहा, डॉ. रचना चौधरी, हेमा राव, अंजू माला साहू सहित अनेक शिक्षकगण उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का संचालन गजेंद्र कुमार कश्यप ने किया।

