
शासकीय नवीन महाविद्यालय रिसाली में प्राचार्य डॉ. अनुपमा अस्थाना के निर्देशन एवं वाणिज्य विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो. नूतन कुमार देवांगन के संयोजन में 10/11/2025 को महाविद्यालय में “वाणिज्य शिक्षा दिवस” का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर विषय विशेषज्ञ के रुप में अतिथि व्याख्यान हेतु डॉ. प्रदीप जांगड़े (असिस्टेंट प्रोफेसर वाणिज्य, वि. या. ता. स्व. स्नात. महाविद्यालय , दुर्ग) रहे। डॉ. प्रदीप जांगड़े ने “वाणिज्य शिक्षा दिवस” के विषय से जुड़े चार विशेष पहलुओं जैसे – एकाउंटिंग, फाइनेंस, ह्यूमन रिसोर्स एवं मार्केटिंग पर प्रकाश डाला। सर्वप्रथम उन्होंने वर्तमान समय में वाणिज्य विषय से संबंधित नवीन करियर अवसरों को विद्यार्थियों से परिचय कराया। आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस के इस वर्तमान आधुनिक युग में छात्रों को कैरियर संबंधी चुनौतियों के बारे में जानकारी दी और आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस का अपने जिंदगी में व्यवहारिक उपयोग का तरीका बताया। डॉ जांगड़े ने छात्रों को स्टॉक मार्केट विनियोग के तरीके बताते हुए बचत करने की आदत विकसित करने को कहा।
कार्यक्रम के दौरान महाविद्यालय की ऊर्जावान प्राचार्य डॉ. अनुपमा अस्थाना एवं प्रो. नूतन कुमार देवांगन (विभागाध्यक्ष वाणिज्य) ने विद्यार्थियों को वाणिज्य विषय का महत्व बताते हुए वाणिज्य शिक्षा दिवस को मनाए जाने का उद्देश्य बताया और व्यावसायिक कौशल विकसित करने हेतु प्रेरित किया।कार्यक्रम के दौरान प्रो. लिनेन्द्र कुमार वर्मा (सहायक प्राध्यापक वाणिज्य) द्वारा विद्यार्थियों के वाणिज्यिक एवं व्यावसायिक ज्ञान में वृद्धि हेतु पोस्टर मेकिंग एवं क्विज कंपीटिशन का आयोजन किया गया जिसमें विद्यार्थियों का सक्रिय भागीदारी रहा।
इस अवसर पर महाविद्यालय की वरिष्ठ प्राध्यापक श्रीमती निवेदिता मुखर्जी, डॉ.पूजा पाण्डेय, प्रो.शंभू प्रसाद निर्मलकर, प्रो. विनीता, डॉ. ममता उपस्थित रहे और कार्यक्रम को सफल बनाया।
