साइंस कॉलेज के स्वयंसेवको ने बी प्रमाण पत्र की परीक्षाएं दिए,,,,
दुर्ग। शासकीय विश्वनाथ यादव तामस्कर स्नातकोत्तर स्वशासी महाविद्यालय दुर्ग में राष्ट्रीय सेवा योजना छात्र इकाई द्वारा बी प्रमाण पत्र साक्षात्कार कार्यक्रम आयोजन का किया गया।
इस कार्यक्रम में कार्यक्रम अधिकारी प्रो. तरुण कुमार साहू एवं सुदेश कुमार साहू सर ने सभी स्वयंसेवकों से संबोधित करते हुए जानकारी प्रदान किया कि राष्ट्रीय सेवा योजना एक व्यक्तित्व विकास की मंच है जिसमें आपके संपूर्ण व्यक्तित्व विकास उभर कर बाहर आते हैं एवं लीडरशिप क्वालिटी डेवलपमेंट होता है ।
डॉ कुंदन जांगड़े सर ने स्वयंसेवकों से पूछा कि समाज सेवा क्यों जरूरी है? तथा इसे जोड़कर आपके अंदर क्या बदलाव आएंगे प्रश्न पूछे ?
एम.एस.डब्लू.विभाग के प्रो.निखिल देशलहरा सर ने कहा कि इंटरव्यू ही व्यक्ति की अभिव्यक्ति होती है जिनसे उनके लीडरशिप क्वालिटी एवं पर्सनालिटी के बारे में पता चलता हैं।
एन.सी.सी. के प्रभारी डॉ प्रशांत दुबे सर ने स्वयंसेवकों को संबोधित करते हुए कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना , समाज सेवा के साथ-साथ अनुशासन शैली एवं देश प्रेम की भावना की एक इकाई है।
इस कार्यक्रम में दलनायक रितिक यादव एवं सतएक मिर्चन द्वारा द्वारा सभी स्वयंसेवक को राष्ट्रीय सेवा योजना की पूर्व अनुभव को साझा किया। इस कार्यक्रम में मिनेश यादव, हरीश कुमार, द्रविन कुमार, मो आदिल,नयन बाल मनीष,दीपेंद्र,सूर्यकांत, कुंदन साहू , राजन बारले ,यमन किशन, देवाशीष, डेरहु ,योगेश , आदि स्वयंसेवक ने बी प्रमाण पत्र परीक्षा में सम्मिलित हुए।
