
रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की पहल पर छत्तीसगढ़ की 12वीं पास छात्राओं के लिए एक बड़ा अवसर शुरू किया गया है। राज्य सरकार अब योग्य छात्राओं को बी-फार्मेसी कोर्स की पढ़ाई निशुल्क कराएगी। इसकी शुरुआत इसी शैक्षणिक सत्र से की जा रही है।
राजधानी रायपुर के शासकीय पॉलीटेक्निक कॉलेज में इस कोर्स की पढ़ाई प्रारंभ होगी। बी-फार्मेसी पाठ्यक्रम के लिए 60 सीटें निर्धारित की गई हैं। बताया गया है कि सरकारी कॉलेज में यह कोर्स निजी संस्थानों की तुलना में काफी सस्ता और सुलभ होगा।
इस पहल से छात्राओं को स्वास्थ्य, औषधि विज्ञान एवं फार्मास्यूटिकल उद्योग के क्षेत्र में रोजगार के नए अवसर मिलेंगे। साथ ही, उन्हें छात्रावास और अन्य सुविधाएं भी प्रदान की जाएंगी।
बी-फार्मेसी काउंसिल ऑफ इंडिया से कॉलेज को नए कोर्स की मंजूरी मिल चुकी है। यह कॉलेज पहले से ही डी-फार्मेसी कोर्स संचालित करता है और प्रदेश का पहला महिला पॉलीटेक्निक कॉलेज माना जाता है।
अब तक छात्राओं को बी-फार्मेसी की पढ़ाई के लिए निजी कॉलेजों में भारी फीस देनी पड़ती थी, लेकिन सरकार की इस पहल से अब यह पढ़ाई पूरी तरह निशुल्क और सुलभ होगी।
अधिक जानकारी के लिए छात्राएं कॉलेज के प्राचार्य से फोन नंबर 0771-2423045 पर या principal.ggpraipur@gmail.com पर संपर्क कर सकती हैं।



