दुर्ग। शासकीय वी वाय. टी. स्नातकोत्तर स्वशासी महाविद्यालय, दुर्ग के अंग्रेज़ी विभाग द्वारा संचालित Lingua Hub अंग्रेजी भाषा प्रयोगशाला का समापन समारोह अत्यंत गरिमामय वातावरण में सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य डॉ. एस.एन. झा मुख्य अतिथि के रूप मैं उपस्थित रहे। महाविद्यालय के वरिष्ठ प्राध्यापक एवं हिन्दी विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. अभिनेष सुराना भी उपस्थित थे।

अंग्रेज़ी विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ. मर्सी जॉर्ज ने Lingua Hub की संक्षिप्त यात्रा पर प्रकाश डालते हुए बताया कि इस प्रयोगशाला का उद्देश्य विद्यार्थियों में अंग्रेजी आषा के व्यावहारिक ज्ञान एवं संप्रेषण कौशल को विकसित करना था। इस पहल के अंतर्गत छात्रों को संवाद, उच्चारण, लेखन तथा श्रवण कौशल में दक्ष बनाने के लिए विभिन्न गतिविधियाँ आयोजित की गई, जिनमें कार्यशालाएँ, समूह चर्चाएँ एवं ऑडियो-विजुअल सत्र शामिल थे।
मुख्य अतिथि ने अपने उद्बोधन में छात्रों को जीवन में आषा दक्षता के महत्व को रेखांकित करते हुए कहा कि आज के वैश्वीकृत युग में अंग्रेजी एक सेतु का कार्य करती है। उन्होंने विद्यार्थियों को अपने प्रयासों को निरंतर जारी रखने के लिए प्रेरित किया। डॉ. अभिनेष सुराना ने भाषा के अलावा इसके बोलने की पब्दति शैली व उच्चावरण पर सुझाव दिये।
समारोह के दौरान प्रतिभागी विद्यार्थियों को प्रमाणपत्र वितरित किए गए तथा कुछ विद्यार्थियों ने अपने अनुभव भी साझा किए, जिनमें उन्होंने Lingua Hub के माध्यम से अपने आत्मविश्वास में आए सकारात्मक परिवर्तन को रेखांकित किया। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. अजय कुमार सिंह के उचित मार्गदर्शन एवं विभागाध्यक्ष डॉ. मर्सी जॉर्ज एवं विभाग के प्राध्यापक डॉ. मीना मान, डॉ. निगार अहमद, डॉ. तरलोचन कौर, डॉ. सीमा पंजवानी, डॉ मोनिका शर्मा, डॉ. राजश्री नायडू एवं श्री कुंदन कुमार यादव के अथक प्रयासों से नियमित कक्षाओं का संचालन किया गया, जिसमें 60 से अधिक छात्र-छात्राओं ने अंग्रेजी के चारों skills listening, speaking, writing and reading के अलावा activity based language learning से लाम प्राप्त किया।
कार्यक्रम का संचालन डॉ. निगार अहमद ने किया और अंत में आभार प्रदर्शन लैंग्वेंज लैब की प्रभारी डॉ. मीना मान ने किया। समापन समारोह ने सभी उपस्थित जनों में एक नई प्रेरणा का संचार किया और अंग्रेजी भाषा सीखने के प्रति उनके उत्साह को और प्रगाढ किया।