हेमचंद यादव विश्वविद्यालय, दुर्ग में सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत स्वच्छता अभियान, चित्रकला प्रतियोगिता एवं नुक्कड़ नाटक का आयोजन

Spread the love

दुर्ग। उच्च शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार 17 सितंबर से 02 अक्टूबर तक समस्त विश्वविद्यालयों एवं महाविद्यालयों में चल रहे सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम के अंतर्गत हेमचंद यादव विश्वविद्यालय, दुर्ग की राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) प्रकोष्ठ द्वारा सोमवार को स्वच्छता अभियान, चित्रकला प्रतियोगिता एवं नुक्कड़ नाटक का सफल आयोजन किया गया।

इस अवसर पर एनएसएस स्वयं सेवकों ने विश्वविद्यालय परिसर में सफाई कर आमजन को स्वच्छता का संदेश दिया। साथ ही नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को स्वच्छता के महत्व, बीमारियों से बचाव के उपाय तथा पर्यावरण संरक्षण की ओर प्रेरित किया। वहीं चित्रकला प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया, जिसका विषय “रजत जयंती का सफर” रखा गया। इसमें विद्यार्थियों ने अपनी कला के माध्यम से विश्वविद्यालय की उपलब्धियों एवं समाजसेवा के संदेश को अभिव्यक्त किया। प्रतियोगिता में 39 विद्यार्थियों ने भाग लिया।

कार्यक्रम में उपस्थित कुलपति प्रो. (डॉ.) संजय तिवारी ने स्वच्छ भारत अभियान की प्रासंगिकता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि यह अभियान केवल सफाई तक सीमित नहीं है, बल्कि पेड़-पौधे लगाने, कचरा मुक्त वातावरण बनाने, प्लास्टिक मुक्त भारत और शौचालय सुविधा उपलब्ध कराने का एक व्यापक प्रयास है। उन्होंने कहा कि स्वच्छ भारत निर्माण से पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा। कुलपति ने स्वयं सेवकों एवं उपस्थित अधिकारियों-कर्मचारियों को स्वच्छता शपथ दिलाई।

कार्यक्रम का संयोजन एवं संचालन एनएसएस कार्यक्रम समन्वयक डॉ. जनेंद्र कुमार दीवान ने किया। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के उपकुलसचिव डॉ. राजमणि पटेल, खेल संचालक हीं दिनेश नामदेव, सहायक कुलसचिव श्री हिमांशु शेखर मंडावी, कार्यक्रम अधिकारी डॉ. शकुंतला, श्रीमती संयुक्ता पादी, श्रीमती निशा साहू एवं श्री रंजीत कुमार उपस्थित रहे।

इस अभियान में विभिन्न महाविद्यालयों के 150 से अधिक स्वयं सेवकों ने भागीदारी कर स्वच्छता के प्रति अपनी प्रतिबद्धता प्रदर्शित की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× How can I help you?