CG-चिकन पार्टी बनी जानलेवा: सास और दामाद की मौत, 3 लोगों की हालत गंभीर, घर में दावत के दौरान …

Spread the love

कोरबा। छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले से एक दर्दनाक खबर सामने आई है। रजगामार पुलिस चौकी क्षेत्र के कोरकोमा गांव में फूड पॉइजनिंग की वजह से एक महिला और उसके दामाद की मौत हो गई, जबकि तीन अन्य लोग गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती हैं। यह हादसा उस वक्त हुआ जब घर में मेहमानों के आने पर चिकन पार्टी का आयोजन किया गया था।

 

खाना बना जहर, टूटा परिवार पर कहर

जानकारी के अनुसार, घर पर मेहमान आने की खुशी में चिकन बनाया गया था और सभी ने साथ में भोजन किया। खाना खाने के कुछ ही घंटों बाद परिवार के सदस्यों की तबीयत बिगड़ने लगी। उल्टी, दस्त और बेहोशी जैसे लक्षणों के बाद परिजन उन्हें तुरंत अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन तब तक महिला और उसके दामाद ने दम तोड़ दिया।

डॉक्टरों ने बताया फूड पॉइजनिंग

अस्पताल में उपचार कर रहे डॉक्टरों ने फूड पॉइजनिंग को मौत की वजह बताया है। उनका कहना है कि भोजन में इस्तेमाल किए गए मांस या मसालों में संक्रमण हो सकता है, जिससे यह हादसा हुआ। तीन अन्य लोगों की हालत अभी गंभीर बनी हुई है।

पुलिस कर रही जांच

घटना की सूचना मिलते ही रजगामार पुलिस चौकी की टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है। कोरकोमा गांव के इस हादसे ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है। पुलिस ने मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और खाद्य सामग्री के सैंपल भी जांच के लिए लिए गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× How can I help you?