छत्तीसगढ़ के टेसूकांत वर्मा ने UPSC में हासिल की 731वीं रैंक, शिक्षक समाज में खुशी की लहर
रायपुर, 23 अप्रैल 2025 —
छत्तीसगढ़ की धरती एक बार फिर प्रतिभा की मिसाल बनी है। टेसूकांत वर्मा ने संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) सिविल सेवा परीक्षा 2024 में 731वीं रैंक प्राप्त कर प्रदेश का नाम गौरवान्वित किया है। इस महत्वपूर्ण उपलब्धि पर समस्त छत्तीसगढ़ शिक्षक समाज में हर्ष की लहर है।
टेसूकांत वर्मा, प्रधान पाठक श्री बृजनंदन वर्मा एवं शिक्षिका श्रीमती पीला वर्मा के पुत्र हैं। दोनों ही शिक्षकों का संबंध छत्तीसगढ़ शिक्षक संघ से है, जहाँ श्री बृजनंदन वर्मा रायपुर संभाग के प्रवक्ता के रूप में कार्यरत हैं। टेसूकांत वर्तमान में भाटागांव, रायपुर में निवास करते हैं, जबकि उनका मूल गांव सैजा है।
इस सफलता पर छत्तीसगढ़ शिक्षक संघ के पदाधिकारियों सहित पूरे प्रदेशभर के शिक्षकों ने टेसूकांत और उनके परिवार को बधाई दी है। संगठन मंत्री श्री सुनील नायक ने शुभकामनाएं देते हुए कहा, “टेसूकांत वर्मा की सफलता समर्पित शिक्षकों के परिवार की मेहनत और मूल्यों का परिणाम है। यह पूरे शिक्षक समाज के लिए गर्व का क्षण है।”
प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने भी UPSC परीक्षा 2024 में सफलता प्राप्त करने वाले सभी छत्तीसगढ़ी अभ्यर्थियों को हार्दिक बधाई दी है। मुख्यमंत्री ने कहा, “आप सभी चयनित युवाओं ने न केवल अपने परिजनों, बल्कि पूरे छत्तीसगढ़ राज्य का मान बढ़ाया है। यह सफलता आपकी मेहनत, धैर्य और आत्मविश्वास का प्रतीक है।”
मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर विशेष रूप से पूर्वा अग्रवाल, जिन्होंने UPSC में 65वीं रैंक प्राप्त की है, से दूरभाष पर संवाद कर उन्हें बधाई दी और उनके समर्पण की सराहना की। साथ ही समस्त युवाओं से आग्रह किया कि वे इन सफल प्रतिभाओं से प्रेरणा लें और निरंतर प्रयास करते हुए अपने लक्ष्य को प्राप्त करें।
छत्तीसगढ़ शिक्षक संघ ने टेसूकांत वर्मा सहित उनके माता-पिता को भी इस उपलब्धि के लिए सम्मानित करते हुए उन्हें संगठन की ओर से शुभकामनाएं प्रेषित की हैं।