
रायपुर। छत्तीसगढ़ शासन के स्कूल शिक्षा विभाग ने राज्य में शिक्षकों की नई भर्ती प्रक्रिया को मंजूरी दे दी है। पहले 5000 शिक्षकीय पदों पर भर्ती का प्रस्ताव था, लेकिन पुनर्विचार के बाद 292 पद घटाकर अब कुल 4708 पदों पर भर्ती की अनुमति दी गई है।
राज्य शासन द्वारा जारी आदेश (क्रमांक ESTB-101/258/2025/20-तीन) के अनुसार, व्याख्याता कंप्यूटर एवं योग प्रशिक्षक के 146-146 पदों को घटाया गया है। संशोधित प्रस्ताव पर वित्त विभाग से भी सहमति प्राप्त कर ली गई है।
यह मंजूरी 27 अक्टूबर 2025 को वित्त विभाग के पत्र क्रमांक FINACC-38029/752/2025 के माध्यम से प्राप्त अनुमोदन के बाद दी गई है। अब स्कूल शिक्षा विभाग जल्द ही भर्ती प्रक्रिया की औपचारिक घोषणा करेगा।
आदेश पर अपर सचिव ए.पी. वर्मा ने हस्ताक्षर किए हैं और इसे राज्यपाल के नाम से जारी किया गया है।
इस निर्णय से लंबे समय से शिक्षकीय भर्ती की प्रतीक्षा कर रहे अभ्यर्थियों में उम्मीद जगी है।



