
मुख्यमंत्री नगरोत्थान योजना के तहत 13 नगर निगमों में 26 आइकॉनिक प्रोजेक्ट मंजूर, 429 करोड़ 45 लाख की बड़ी सौगात
रायपुर। छत्तीसगढ़ सरकार ने शहरों को आधुनिक, सुंदर और व्यवस्थित बनाने के लिए मुख्यमंत्री नगरोत्थान योजना के तहत इस साल बड़ा कदम उठाया है। पहले चरण में राज्य के 13 नगर निगमों में 26 आइकॉनिक विकास कार्यों को मंजूरी दे दी गई है। इन परियोजनाओं की कुल लागत 429 करोड़ 45 लाख रुपए है।
इन कार्यों में मरीन ड्राइव विस्तार, ऑक्सीजोन-कम-स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, इंटर-स्टेट बस टर्मिनल, गौरव पथ, हाइटेक बस स्टैंड, ऑडिटोरियम, तालाब सौंदर्यीकरण, प्रमुख सड़कों का चौड़ीकरण, फ्लाईओवर-अंडरपास, उद्यान व रिवरफ्रंट विकास जैसे बड़े प्रोजेक्ट शामिल हैं।
सरकार ने इस योजना के लिए चालू वित्तीय वर्ष 2025-26 में 500 करोड़ रुपए का विशेष बजट रखा है। कई कार्यों का भूमिपूजन हो चुका है और कुछ के लिए कार्यादेश जारी कर दिए गए हैं।

