दुर्ग/ग्वालियर। साइंस कॉलेज दुर्ग के समाजशास्त्र विभाग के छात्र दीपांशु नेताम ने राष्ट्रीय स्तर पर छत्तीसगढ़ का नाम रोशन किया है। मध्यप्रदेश के ग्वालियर स्थित ITM ग्लोबल स्कूल में आयोजित तीन दिवसीय मॉडल यूनाइटेड नेशंस (MUN) में उन्हें मॉडरेटर और जज की प्रतिष्ठित भूमिका निभाने के लिए आमंत्रित किया गया।
इस राष्ट्रीय आयोजन में पूरे भारत से केवल 3 मॉडरेटर को आमंत्रित किया गया था, जिनमें कानपुर, गोवा और छत्तीसगढ़ से दीपांशु नेताम शामिल रहे। कार्यक्रम के दौरान दीपांशु ने समान नागरिक संहिता (UCC) और केंद्र-राज्य संबंधों में राज्य की स्वायत्तता जैसे गंभीर विषयों पर विभिन्न डेलीगेट्स की प्रस्तुतियों को जज किया। साथ ही उन्होंने प्रतिभागियों को वाक-कला, व्यक्तित्व विकास एवं नेतृत्व क्षमता जैसे पहलुओं पर मार्गदर्शन भी दिया।
दीपांशु नेताम की इस उपलब्धि से साइंस कॉलेज दुर्ग में खुशी की लहर है। महाविद्यालय प्राचार्य ,प्रबंधन, प्राध्यापकों और साथियों ने उन्हें बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।