
दुर्ग, 22 सितम्बर।
छत्तीसगढ़ में अतिथि व्याख्याताओं की नियुक्ति नीति को लेकर नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत ने सरकार को घेरा है। उन्होंने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और उच्च शिक्षा मंत्री टंकराम वर्मा को पत्र लिखकर मांग की है कि राज्य में होने वाली सभी भर्ती प्रक्रियाओं में केवल छत्तीसगढ़ के मूल निवासियों को ही अवसर दिया जाए।
महंत ने कहा कि अतिथि व्याख्याता नीति 2024 में स्थानीय युवाओं की अपेक्षा पूरी नहीं की गई है। इसमें अन्य राज्यों के उम्मीदवारों को भी पात्र माना गया है, जो छत्तीसगढ़ के विद्यार्थियों और युवाओं के साथ न्यायसंगत नहीं है। उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि मध्यप्रदेश में इस प्रकार की नियुक्तियों में केवल राज्य के मूल निवासी ही पात्र होते हैं, ठीक वैसे ही प्रावधान छत्तीसगढ़ में भी होना चाहिए।
गौरतलब है कि विभाग की ओर से पहले जारी नोटिस में यह स्पष्ट किया गया था कि केवल समान अंक की स्थिति में ही छत्तीसगढ़ के मूल निवासियों को प्राथमिकता दी जाएगी। इस निर्णय के बाद से स्थानीय अभ्यर्थियों में असंतोष और विरोध लगातार बढ़ता जा रहा है।
महंत ने सरकार से आग्रह किया है कि अतिथि व्याख्याता नीति में संशोधन कर मूल निवासियों को ही प्राथमिकता देने का स्पष्ट प्रावधान जोड़ा जाए, ताकि छत्तीसगढ़ के युवाओं के रोजगार अवसर सुरक्षित रह सकें।
