
रायपुर। छत्तीसगढ़ को दो वंदेभारत और दो अमृत भारत ट्रेन मिलेंगी। रेलवे दुर्ग से वाराणसी, दुर्ग से जबलपुर के लिए वंदे भारत एक्सप्रेस, दुर्ग से लोकमान्य तिलक मुंबई और दुर्ग से कामाख्या के बीच अमृत भारत की नई ट्रेन चलाएगा।
बिलासपुर जोन के अफसरों ने रेलवे बोर्ड को प्रस्ताव बनाकर भेज दिया है। बोर्ड से हरी झंडी मिलते ही ट्रेन का परिचालन शुरू हो जाएगा।
रेलवे की मानें तो लंबी दूरी की ट्रेनों में अक्सर वेटिंग रहती है। ट्रेनों में एक महीने से अधिक की वेटिंग चल रही है। नई ट्रेन के चलने से अधिक से अधिक यात्रियों को कन्फर्म बर्थ मिलेगी। बता दें कि रायपुर से रोजाना 70 हजार यात्री सफर करते हैं।
रायपुर रेलवे स्टेशन से रोजाना 120 ट्रेनें तो दुर्ग से करीब 15 से अधिक ट्रेनें बनकर जाती है। रायपुर से करीब 70 हजार यात्री प्रतिदिन सफर करते हैं। राजधानी का स्टेशन होने के नाते यात्रियों की भीड़ दिन ब दिन बढ़ रही है। इसलिए लंबी रूट पर ट्रेन चलाने को लेकर लगातार मांग की जा रही है। इसलिए रेलवे ने जिन रूटों पर ट्रेन कम है उन रूटों पर नई ट्रेन चलान के लिए बोर्ड को प्रस्ताव बनाकर भेजा है।
रायपुर से प्रयागराज होते हुए वाराणसी और कामाख्या सहित दो अन्य रूटों के लिए वंदे भारत और अमृत भारत चलाने के लिए जोन के माध्यम से बोर्ड को प्रस्ताव भेजा गया है। हरी झंडी मिलते ही ट्रेन का परिचालन शुरू होगा।