छत्तीसगढ़ मौसम अपडेट
6 मई तक आंधी-तूफान का अलर्ट:50-60 किमी/घंटे की रफ्तार से चल सकती है हवा, अंधड़-बारिश
वेस्टर्न डिस्टरबेंस से छत्तीसगढ़ में मई में अंधड़, ओले-बारिश का दौर चल रहा है। अगले 3 दिन यानी 6 मई तक कुछ इलाकों में 50-60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चल सकती है। गरज-चमक के साथ ओले गिर सकते हैं, कहीं-कहीं बौछारें पड़ सकती है। बादल, बारिश और तेज हवाओं से प्रदेश के तापमान में 4-5 डिग्री की गिरावट आई है।
छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटे में यहां हुई बारिश
शहर बारिश
घुमका 3 मिमी
चांपा 2मि
सोनाखान 2मि
दुर्ग 2मि
बालोद 2मि
गोबरा नवापारा 2मि
भानुप्रतापपुर 1 मिमी
बीजापुर 2मि
थान खमरिया 2मि
अहिवारा 1 मिमी
देवकर 1 मिमी
क्यों बदल रहा मौसम
मौसम विभाग के मुताबिक राजस्थान, पंजाब और हरियाणा के पास एक वेस्टर्न डिस्टरबेंस सक्रिय है। वहीं दूसर ट्रफ लाइन हरियाणा से केरल तक फैला है जिसकी वजह से छत्तीसगढ़ में मौसम बदला हुआ है।
तापमान में नहीं होगा बड़ा बदलाव
मौसम विभाग ने साफ किया है कि आने वाले 3 दिनों में अधिकतम तापमान में कोई बड़ा बदलाव नहीं होगा। यानी गर्मी का असर बना रहेगा, लेकिन गरज-चमक और बारिश से थोड़ी राहत जरूर महसूस होगी।
रायपुर में पड़ सकती हैं बौछारें
आज बादल छाए रहेंगे और कहीं-कहीं गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ सकती हैं। दिन का तापमान 39 डिग्री तक जा सकता है, जबकि न्यूनतम तापमान करीब 24 डिग्री रह सकता है।
पिछले 24 घंटे शहरों में ऐसा रहा तापमान
शहर अधिकतम तापमान न्यूनतम तापमान
रायपुर 37.4 डिग्री 21.0 डिग्री
बिलासपुर 37.2 डिग्री 20 डिग्री
अंबिकापुर 36.2 डिग्री 18.9 डिग्री
जगदलपुर 34.5 डिग्री 19.9 डिग्री
पेंड्रारोड 36.5 डिग्री 18.0 डिग्री