छत्तीसगढ़ जल संसाधन विभाग में अमीन पटवारी की भर्ती का नोटिफिकेशन जारी

Spread the love

विज्ञापन क्रमांक – 3323162 /जनसम्पर्क

रिक्तियों की जानकारी –

पद का नाम-अमीन पटवारी ( जल संसाधन विभाग )
कुल पदों की संख्या –50 पद
अनारक्षित –21 पद
अनु जाति –06 पद
अनु जनजाति –16 पद
अन्य पिछड़ा वर्ग –07 पद
वेतनमान ( सातवां )22400-71200/- लेवल 05

शैक्षणिक योग्यता –

किसी भी मान्यता प्राप्त मंडल/बोर्ड से कक्षा 12वी की परीक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए। चयन के पश्चात, छः माह के प्रशिक्षण में प्राप्त अंको के आधार पर अभ्यर्थियों को अधिमान्यता दी जायेगी।

आयु सीमा 

आवेदन की न्यूनतम आयु 21 वर्ष होनी चाहिए और अधिकतम आयु 35 वर्ष। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को आयु सीमा में छूट प्रदान किया जायेगा।

चयन प्रक्रिया –

अभ्यर्थियों का चयन व्यापम द्वारा आयोजित लिखित परीक्षा के आधार पर किया जायेगा।

महत्वपूर्ण तिथियां –

विज्ञापन जारी होने की तिथि – 11/08/2025

प्रारम्भिक तिथि – 23-09-2025

अंतिम तिथि – 17-10-2025

संभावित परीक्षा की तिथि – 07/12/2025

महत्वपूर्ण लिंक –

विभागीय विज्ञापनयहाँ देखे
ऑनलाइन आवेदन फॉर्म Link
SyllabusClick Here Syllabus PDF
परीक्षा निर्देश

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× How can I help you?