
लोहे की रॉड से तोड़ते थे दानपेटी, सातवें मंदिर में चोरी की प्लानिंग करते पकड़े गए
छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में पुलिस ने मंदिरों में चोरी करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इन आरोपियों ने छह मंदिरों में दानपेटी तोड़कर चोरी करने की बात कबूल की है। वे लोहे की रॉड का इस्तेमाल कर दानपेटी तोड़ते थे और उसमें से पैसे निकाल लेते थे। यह मामला पद्मनाभपुर थाना क्षेत्र का है।

सूचना पर पुलिस ने दी दबिश
पद्मनाभपुर पुलिस को सूचना मिली थी कि जेल तिराहा देवांगन होटल के पास दो युवक चोरी की योजना बना रहे हैं। इस जानकारी के आधार पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मौके पर दबिश दी और कादंबरी नगर निवासी आदर्श द्विवेदी (19) और पवन साहू (18) को हिरासत में लिया।
इन मंदिरों में की गई चोरी
पूछताछ के दौरान आरोपियों ने कई मंदिरों में चोरी करने की बात स्वीकार की। इनमें शामिल हैं:
- राधा कृष्ण हनुमान मंदिर, कसारीडीह: 3,500 रुपये
शनिदेव मंदिर, बोरसी हाट बाजार: 3,000 रुपये
राम जानकी मंदिर, कोहका चौक: 10,000 रुपये
तीन दर्शन मंदिर: 6,000 रुपये
हनुमान मंदिर: चिल्लर पैसे
शिव मंदिर, नेहरू नगर: चिल्लर पैसे
एक आरोपी का आपराधिक इतिहास
पुलिस ने आरोपियों से चोरी में इस्तेमाल की गई बाइक और लोहे की रॉड जब्त कर ली है। दोनों के खिलाफ अपराध क्रमांक 313/25 और 314/25 के तहत धारा 331(4), 305(1), और 3(5) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया है। आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हें न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया। विशेष रूप से, आदर्श द्विवेदी पहले भी मंदिर चोरी के एक मामले में जेल जा चुका है।
पुलिस की सतर्कता से पकड़े गए आरोपी
पद्मनाभपुर पुलिस की त्वरित कार्रवाई और सतर्कता के कारण सातवें मंदिर में चोरी की योजना विफल हो गई। पुलिस ने इस मामले में आगे की जांच शुरू कर दी है ताकि यह पता लगाया जा सके कि क्या अन्य मंदिरों में भी इन आरोपियों ने चोरी की है।