
रायपुर, अगस्त 2025।
छत्तीसगढ़ राज्य ओपन स्कूल, रायपुर ने अगस्त–सितंबर 2025 में आयोजित होने वाली हाईस्कूल (10वीं) एवं हायर सेकण्डरी (12वीं) परीक्षाओं की समय-सारिणी जारी कर दी है। इस संबंध में जानकारी आधिकारिक वेबसाइट www.sos.cg.nic.in पर उपलब्ध कराई गई है।
जारी कार्यक्रम के अनुसार परीक्षाएँ अगस्त के अंतिम सप्ताह से प्रारंभ होकर सितंबर तक चलेंगी। समय-सारिणी में प्रत्येक विषय के लिए निर्धारित तिथि एवं समय अंकित है। विद्यार्थियों से अपेक्षा की गई है कि वे परीक्षा केंद्र में निर्धारित समय से पूर्व उपस्थित हों तथा प्रवेश पत्र एवं आवश्यक दस्तावेज साथ लेकर आएँ।
राज्य ओपन स्कूल द्वारा यह भी स्पष्ट किया गया है कि परीक्षा केंद्र में किसी भी प्रकार की नकल सामग्री, मोबाइल फोन या इलेक्ट्रॉनिक उपकरण लाना प्रतिबंधित होगा। परीक्षाएँ शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष वातावरण में संपन्न कराने के लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाएँ की गई हैं।
छात्र-छात्राओं और अभिभावकों से अपील की गई है कि वे समय-सारिणी का पालन करें तथा परीक्षा की तैयारी में पूरी गंभीरता के साथ जुटें।
