कांकेर में सनसनीखेज ठगी का मामला
छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में एक चौंकाने वाला ठगी का मामला सामने आया है, जहां एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी का इलाज कराने के बहाने डॉक्टर से ही 1 करोड़ रुपये ठग लिए। आरोपी ने रकम दोगुना करने का लालच देकर 6 सालों (2018-2024) में यह राशि ऐंठी। पीड़ित डॉक्टर को इस दौरान ठगी का कोई अंदाजा नहीं हुआ। जब रकम वापस मांगी गई, तो आरोपी टालमटोल करने लगा, जिसके बाद पीड़ित की बेटी ने कांकेर थाने में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि मुख्य आरोपी अब भी फरार है।
इलाज के बहाने शुरू हुई ठगी
पुलिस के अनुसार, पीड़िता अपर्णा रामटेके (26) ने बताया कि उनके पिता देवेंद्र रामटेके कांकेर के एक मेडिकल कॉम्प्लेक्स में क्लीनिक चलाते हैं। 2017 में संजय नगर निवासी आलीम खान अपनी पत्नी का इलाज कराने उनके पास आया था। यहीं से दोनों के बीच जान-पहचान हुई। 2018 में आलीम ने खुद को कोलकाता की एक कंपनी का कर्मचारी बताकर डॉक्टर को रकम दोगुना करने का लालच दिया। उसने पहले 2 लाख रुपये लिए और फिर दावा किया कि उसकी पुरानी कंपनी डूब गई है, लेकिन नई कंपनी में निवेश से दोगुना मुनाफा होगा। इस झांसे में आकर डॉक्टर ने 2019 से 2024 तक आलीम को किस्तों में कुल 75 लाख रुपये नकद और ऑनलाइन दिए। इसके अलावा, 23 लाख रुपये आलीम के सहयोगी डीलक्स मरकाम के खाते में ट्रांसफर किए गए। इस तरह कुल 1 करोड़ रुपये की ठगी हुई।

पैसे मांगने पर टालमटोल, बेटी ने दर्ज कराई शिकायत
जब पीड़ित परिवार ने पैसे वापस मांगे, तो आलीम हर बार “दो-चार दिन में मिल जाएगा” कहकर टालता रहा। आखिरकार, परेशान होकर अपर्णा ने 14 मई 2025 को कांकेर थाने में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने आलीम के खिलाफ धारा 420 (धोखाधड़ी) के तहत मामला दर्ज किया और जांच शुरू की।
एक आरोपी गिरफ्तार, मुख्य आरोपी फरार
पुलिस को सूचना मिली कि आलीम का सहयोगी डीलक्स मरकाम (35) कोंडागांव के चिपरेल गांव में छिपा है। कांकेर पुलिस ने रविवार को उसे उसके घर से गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी के दौरान डीलक्स के पास से ऑनलाइन लेनदेन में इस्तेमाल हुआ मोबाइल भी जब्त किया गया। उसे न्यायालय में पेश किया गया है। हालांकि, मुख्य आरोपी आलीम खान अभी फरार है और पुलिस उसकी तलाश में जुटी है।
पुलिस की कार्रवाई और भविष्य की योजना
इस कार्रवाई में कांकेर टीआई मनीष नागर, एएसआई भुनेश्वरी भगत, कॉन्स्टेबल ओमकार, वयंत सरोज, महिला कॉन्स्टेबल सविता नाग और पेट्रोलिंग टीम शामिल रही। पुलिस का कहना है कि मुख्य आरोपी आलीम खान को भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।