छत्तीसगढ़: चारामा में युवती से दुष्कर्म के आरोपों के बीच आयुर्वेदिक डॉक्टर ने की आत्महत्या, सुसाइड नोट में जताई मानसिक प्रताड़ना की बात
कांकेर जिले के चारामा के पुरी गांव में बीते दिनों एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जिसमें एक आयुर्वेदिक डॉक्टर का एक युवती के साथ आपत्तिजनक वीडियो वायरल हुआ। मामला प्रकाश में आने के बाद युवती ने डॉक्टर पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि उसकी मां के इलाज के बदले डॉक्टर ने उससे शारीरिक संबंध बनाने की मांग की और जब उसने इनकार किया तो डॉक्टर ने दुष्कर्म किया।
पुलिस ने मामले की प्रारंभिक जांच के लिए पीड़िता से पूछताछ हेतु एक टीम गांव भेजी थी, हालांकि अब तक किसी प्रकार का औपचारिक अपराध दर्ज नहीं किया गया था। इसी बीच डॉक्टर ने दुर्ग स्थित अपने आवास पर आत्महत्या कर ली।
डॉक्टर ने सुसाइड नोट में लगाए मानसिक उत्पीड़न और ब्लैकमेलिंग के आरोप
मृतक दो दिन पूर्व भिलाई पहुंचने के बाद डॉक्टर ने शनिवार रात आत्महत्या कर ली। सुबह जब दरवाजा नहीं खुला तो परिजनों ने दरवाजा तोड़ा, जहां डॉक्टर का शव फंदे से लटका मिला। मौके पर पहुंची पुलिस और फॉरेंसिक टीम ने तहसीलदार की मौजूदगी में शव को नीचे उतारकर सुपेला अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
पुलिस को घटनास्थल से एक सुसाइड नोट मिला है, जिसमें डॉक्टर ने कुछ व्यक्तियों के नाम लेते हुए उन्हें अपनी आत्महत्या के लिए जिम्मेदार ठहराया है। बताया जा रहा है कि गांव में इस मामले को लेकर बैठक हुई थी, जिसमें डॉक्टर को बुलाकर युवती ने खुलेआम दुष्कर्म का आरोप लगाया था।
सूत्रों के अनुसार, पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराने से पहले ही कुछ लोगों ने डॉक्टर को केस न करने की एवज में ब्लैकमेल किया और पांच लाख रुपये की मांग की थी। इस पूरे घटनाक्रम से मानसिक रूप से प्रताड़ित होकर डॉक्टर ने आत्महत्या कर ली।
प्रशासन की भूमिका पर भी उठे सवाल
मामले के सामने आने के बाद जब जिम्मेदार अधिकारियों से संपर्क करने का प्रयास किया गया, तो किसी ने फोन नहीं उठाया। इससे पीड़िता और डॉक्टर दोनों पक्षों को न्याय मिलने में गंभीर बाधाएं उत्पन्न हुईं।
अब यह मामला पुलिस की गहन जांच का विषय है। वहीं, सुसाइड नोट के आधार पर संबंधित व्यक्तियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग जोर पकड़ रही है।