चैंपियंस ट्रॉफी की जश्न में बवाल,मस्जिद क्षेत्र में पटाखे फोड़ने पर हंगामा

Spread the love

इंदौर  : मप्र में इंदौर के पास महू में चैंपियंस ट्रॉफी की जीत का जश्न मना रहे लोगों के जुलूस पर अचानक पथराव होने से माहौल तनावपूर्ण हो गया है। इस घटना के बाद दो गुट आमने-सामने आ गए, जिससे स्थिति और बिगड़ गई।कई वीडियो सामने आए हैं जिसमें दिख रहा है की भारतीय क्रिकेट टीम की जीत का जश्न मना रहे लोगों पर समुदाय विशेष के लोग पत्थर फेंक रहे हैं।

पुलिस की मौजूदगी में भी पत्थरबाजी जारी है और कुछ लोग हथियारों के साथ भी नजर आ रहे हैं। स्थिति इतनी गंभीर हो गई कि गुस्साए लोगों ने दुकानों और वाहनों को आग के हवाले कर दिया। उपद्रवियों ने पेट्रोल बम फेंककर आगजनी को और भड़का दिया। माहौल में फैले तनाव को काबू में करने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा। इसके अलावा, हालात पर नियंत्रण पाने के लिए आंसू गैस के गोले भी छोड़े गए।

मस्जिद क्षेत्र में पटाखे फोड़ने की बात को लेकर विवाद हुआ
जानकारी के अनुसार, रविवार रात करीब 10.30 बजे जुलूस निकाल रहे थे। इसी दौरान जामा मस्जिद क्षेत्र में पटाखे फोड़ने की बात को लेकर विवाद हो गया और देखते ही देखते दो गुट आमने-सामने आ गए। मानक चौक, पत्ती बाजार, मार्किट चौक, कनॉट रोड, गफ्फार होटल मार्ग, सब्जी मार्किट क्षेत्र में भी पथराव होने लगा। 2 घर, 4 दुकान और एक मैजिक वाहन को नुकसान पहुंचा है। विवाद के बाद उपद्रवियों ने एक दर्जन से अधिक वाहनों में आग लगा दी। वाहनों में तोड़फोड़ भी की। एएसपी रूपेश द्विवेदी ने बताया कि मौके पर स्थिति कंट्रोल में है। कुछ लोग आपस में पत्थरबाजी कर रहे थे। आंसू गैस के गोले छोड़ गए हैं। कितने वाहनों में आग लगाई है, जांच के बाद पता चलेगा।

भारी पुलिस बल तैनात
घटना के बाद इलाके में भारी पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है ताकि कोई और अप्रिय घटना न हो। मौके पर एडिशनल एसपी रूपेश द्विवेदी पहुंच गए हैं और स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं। हालात को देखते हुए अतिरिक्त सुरक्षा बल भी मौके पर बुलाया गया है। वर्तमान में पुलिस हालात को काबू में करने के प्रयास में जुटी हुई है और इलाके में तनावपूर्ण स्थिति बनी हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× How can I help you?