
रायपुर 26 नवंबर 2025। CGPSC 2025 का नोटिफिकेशन जारी हो गया है। छत्तीसगढ़ में इस बार 238 पदों पर भर्तियां होगी। इन भर्तियों में सबसे ज्यादा मुख्य नगर पालिक अधिकारी के 29 पद है। वहीं राज्य पुलिस सेवा में 28 पद और डिप्टी कलेक्टर के लिए 14 पद है। जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक 22 फरवरी 2026 को प्रीलिम्स एग्जाम होगा। वहीं 2 अलग-अलग पालियों में परीक्षा आयोजित की जाएगी। पहली पाली की परीक्षा सुबह 10 से 12 बजे तक आयोजित होगी, वहीं दूसरे पाली की परीक्षा 3 बजे से शाम 5 बजे तक आयोजित होगी।
प्रीलिम्स के लिए आवेदन 1 दिसंबर से 30 दिसंबर के बीच कर सकते है। आपको बता दें कि पिछले साल की ही तरह पुराने पैटर्न में परीक्षा आयोजित की जायेगी। परीक्षा में कोई नया बदलाव नही किया जायेगा। पिछली बार की तरह ही प्रारंभिक और मुख्य परीक्षा होगी, सिलेबस भी नहीं बदलेगा। इसी तरह प्रीलिम्स फरवरी में आयोजित किए जाने की संभावना है।



