CG गजब मामला: छात्रा ने की युवक से बात, तो बौखलायी बीबी ने बीच सड़क पर लड़की को पीटा, मुंह भी नोच लिया

Spread the love

मनेन्द्रगढ़ के जनकपुर क्षेत्र में एक महिला द्वारा बीच सड़क पर स्कूली छात्रा के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। महिला पति से बात करने को लेकर नाराज थी और छात्रा को समझाने के बहाने आई थी, लेकिन बात विवाद और फिर मारपीट तक पहुंच गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

एमसीबी 7 जनवरी 2026। छत्तीसगढ़ के एमसीबी जिले के मनेन्द्रगढ़ अंतर्गत जनकपुर क्षेत्र में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां बीच सड़क पर महिला और स्कूली छात्रा के साथ जमकर मारपीट हो गयी। घटना के दौरान छात्रा और महिला के बीच झूमाझटकी भी हुई, जिससे मौके पर अफरा-तफरी मच गई। इस पूरी घटना का वीडियो सामने आने के बाद मामला और गंभीर हो गया है, जिसे लेकर स्थानीय लोगों और अभिभावकों में भारी नाराजगी देखी जा रही है।

घटना जनकपुर के व्यस्त इलाके में हुई, जहां अचानक एक महिला ने स्कूली छात्रा को रोककर उस पर आरोप लगाते हुए मारपीट शुरू कर दी। देखते ही देखते दोनों के बीच हाथापाई शुरू हो गई। महिला ने छात्रा को थप्पड़ मारे और नाखूनों से उसके चेहरे को नोच दिया। मारपीट के बाद छात्रा के चेहरे पर कई जगह नाखून के गहरे निशान साफ नजर आए।

घटना के दौरान सड़क पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। राहगीरों और स्थानीय लोगों ने काफी मशक्कत के बाद बीच-बचाव कर महिला और छात्रा को अलग किया। कुछ लोगों ने छात्रा को सुरक्षित किनारे किया, जबकि अन्य ने महिला को शांत कराने की कोशिश की। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि छात्रा काफी डरी हुई थी और रो रही थी।

प्रारंभिक जानकारी के अनुसार महिला अपने पति से छात्रा के बातचीत करने से नाराज थी। इसी बात को लेकर वह छात्रा को “समझाने” के इरादे से आई थी, लेकिन बातचीत के दौरान विवाद इतना बढ़ गया कि मामला मारपीट में बदल गया। हालांकि, इस पूरे घटनाक्रम में छात्रा की क्या भूमिका थी, इसे लेकर स्थिति अभी स्पष्ट नहीं है और पुलिस सभी पहलुओं की जांच कर रही है।

घटना की सूचना मिलते ही जनकपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया। पुलिस महिला को थाने लेकर आई, जहां उससे पूछताछ की जा रही है। वहीं छात्रा के परिजनों को भी सूचना दी गई। पुलिस ने बताया कि वायरल वीडियो, प्रत्यक्षदर्शियों के बयान और दोनों पक्षों की शिकायत के आधार पर मामले की जांच की जा रही है।

जनकपुर थाना पुलिस का कहना है कि कानून अपने हाथ में लेने का अधिकार किसी को नहीं है, खासकर जब मामला एक नाबालिग छात्रा से जुड़ा हो। जांच के बाद दोषी पाए जाने पर संबंधित महिला के खिलाफ उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× How can I help you?