CG : भगवान की कार्टून प्रतिमा का विरोध; पंडाल में बजाये अश्लील गाने, FIR दर्ज

Spread the love

रायपुर के आजाद चौक थाना क्षेत्र के लाखे नगर में समिती द्वारा भगवान के मूल स्वरूप के साथ छेडछाड कर कार्टून के रूप में भगवान श्री गणेश की प्रतिमा स्थापित करने तथा पंडाल में अश्लील और अशोभनीय गाने बजाने के आरोप में थाने में शिकायत के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है

जगन्नाथ नगर, रायपुर निवासी खेमासागर हियाल पिता सतानंद हियाल उम्र 35 वर्ष ने पुलिस को दी अपनी शिकायत में बताया है कि वह रामभक्त सेना महानगर रायपुर का प्रवक्ता है. उन्हें सोशल मीडिया फेसबुक, इंस्टाग्राम, यूट्यूब के माध्यम से जानकारी प्राप्त हुई कि लाखे नगर में सिन्धी युवा एकता गणेश उत्सव समिती द्वारा भगवान के मूल स्वरूप के साथ छेडछाड कर कार्टून के रूप मे भगवान श्री गणेश जी कि प्रतिमा स्थापित की गई है. गणेश पंडाल में उनके द्वारा अश्लील फिल्मी गाने बजाकर फुहडता के कार्यक्रम को उत्सव का नाम दिया गया है. खेमासागर ने बताया भगवान श्री गणेश जी के प्रतिमा का मूल स्वरूप में ही विराजमान कराने का आग्रह पूर्व में भी किया गया था. उसके वावजुद सिन्धी युवा एकता गणेश उत्सव समिति द्वारा यह घोर निनंदनी कृत्य किया गया है. इससे धार्मिक भावनाओं को आहात हुई है.

खेमासागर ने आगे शिकायत में बताया है कि समिति द्वारा 4 सितम्बर को अपने पंडाल के सामने अश्लील व अशोभनीय गाने बजाकर नाच करवा रहे थे. खेमासागर समिति के पंडाल पर अपने दोस्तों के साथ गया था.

मामले की शिकायत के बाद पुलिस ने सिन्धुक एकता गणेश युवा समिति के संचालक के खिलाफ धारा 299-BNS के तहत अपराध कायम किया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× How can I help you?