
जशपुर, 27 जुलाई 2025।छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में एक ऐसी घटना हुई जिसे देखकर लोग कह रहे हैं – “जहाँ अंडा गिरे, वहाँ भीड़ खुद-ब-खुद उमड़े!” दरअसल, खरसिया से कांसाबेल जा रही एक तेज रफ्तार पिकअप वाहन अंडों से लदी हुई थी, जो पत्थलगांव थाना अंतर्गत कुकरगांव के पास अचानक अनियंत्रित होकर पलट गई।
लेकिन इसके बाद जो हुआ, वो बिल्कुल फिल्मी अंदाज़ में था। हादसे के तुरंत बाद, जैसे ही ग्रामीणों की नजर सड़क पर बिखरे अंडों पर पड़ी, बर्तन, बाल्टी, टोकरा, थैला जो मिला, सब लेकर लोग टूट पड़े! कुछ लोगों ने तो “सड़क से सीधा किचन” का सपना सच मानते हुए पूरी कैरेट ही कंधे पर उठा ली।
चालक भी शायद हालात भांप गया था, गाड़ी पलटते ही मौका देख फरार हो गया। इधर ग्रामीणों ने कोई मौका नहीं गंवाया – “अब जब ईश्वर ने अंडा भेजा है, तो मना कैसे करें!” कहकर हर कोई अपने हिस्से का “प्रोटीन” समेटता नज़र आया।
इस पूरी अंडा लूट की घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें लोग हँसते हुए कह रहे हैं – “अब लूट के लिए सोना-चांदी नहीं, अंडा भी चलेगा!”
पुलिस ने अब मामले की जांच शुरू कर दी है, हालांकि अब तक अंडा “गवाह” के तौर पर भी नहीं बचा।