
रायपुर 4 सितंबर 2025। राजधानी रायपुर में पुलिस ने ड्रग्स तस्करी के एक बड़े नेटवर्क का पर्दाफाश किया है। इस सिंडिकेट से जुड़े 30 से ज्यादा आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, जिनमें इंटीरियर डिजाइनर नव्या मलिक का नाम सबसे ज्यादा सुर्खियों में है। पुलिस की कार्रवाई में करोड़ों की हेरोइन, दिल्ली से लाई गई एमडीएमए और पाकिस्तान निर्मित पिस्टल भी जब्त की गई है।
रायपुर पुलिस ने एक बड़े ड्रग्स सिंडिकेट का खुलासा करते हुए 30 से अधिक आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों में इंटीरियर डिजाइनर नव्या मलिक का नाम प्रमुख है। इस नेटवर्क से 850 से ज्यादा रईसजादे जुड़े पाए गए हैं, जिनमें होटल कारोबारी और राजनेताओं के बेटों के नाम भी शामिल हैं।
सिंडिकेट में रसूखदारों की संलिप्तता
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि इस नेटवर्क से जुड़े 850 से ज्यादा रईसजादों की पहचान की जा रही है। इनमें कई होटल कारोबारी और प्रभावशाली राजनेताओं के बेटे शामिल बताए जा रहे हैं। पुलिस का कहना है कि जल्द ही सभी से पूछताछ होगी और जो भी इस अवैध कारोबार में मददगार साबित होंगे, उन पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
नव्या मलिक से 30 घंटे की पूछताछ
गिरफ्तार आरोपियों में सबसे ज्यादा पूछताछ रायपुर की इंटीरियर डिजाइनर नव्या मलिक से की गई है। पुलिस ने उससे करीब 30 घंटे तक लगातार पूछताछ की है। माना जा रहा है कि नव्या के पास एमडीएमए खरीदने वाले रसूखदारों की लिस्ट मौजूद है। पुलिस इन नामों की पुष्टि करने में जुटी हुई है और आज आरोपी को कोर्ट में पेश किया जाएगा।
अन्य मुख्य आरोपी
पुलिस ने इस मामले में पंजाब निवासी लवजीत सिंह और रायपुर निवासी रुपिंदर सिंह उर्फ पिंदर सिंह उर्फ पाब्लो को भी गिरफ्तार किया है। जांच में सामने आया है कि –
- लवजीत सिंह और रुपिंदर सिंह से पूछताछ में हेरोइन खरीदने वालों की जानकारी मिली है।
- वहीं, नव्या मलिक ने एमडीएमए खरीदने वाले रसूखदारों के बारे में पुलिस को अहम जानकारी दी है।
इन तीनों आरोपियों से मिली जानकारी के आधार पर पुलिस अब अन्य लोगों तक पहुंचने की तैयारी कर रही है।
युवतियां भी शामिल
इस ड्रग्स सिंडिकेट में युवतियों की संलिप्तता भी सामने आई है। सूत्रों के मुताबिक, युवतियां न सिर्फ ड्रग्स सप्लाई का हिस्सा थीं, बल्कि पार्टियों में नेटवर्क फैलाने का काम भी कर रही थीं। इससे पुलिस को संदेह है कि यह सिंडिकेट लंबे समय से संगठित तरीके से काम कर रहा था।
पुलिस का अगला कदम
पुलिस ने साफ कर दिया है कि इस मामले में सिर्फ गिरफ्तार आरोपियों तक ही कार्रवाई सीमित नहीं रहेगी। ड्रग्स खरीदने और नेटवर्क को मजबूत करने वाले सभी लोगों पर भी सख्त कार्रवाई होगी। अभी तक जिन 850 से ज्यादा रईसजादों के नाम सामने आए हैं, उनकी लिस्ट तैयार की जा रही है। जल्द ही उन्हें भी पूछताछ के लिए बुलाया जाएगा।


